शहरी क्षेत्र में आने वाले मुहल्ले, कॉलोनी, अपार्टमेंट पर बीट पुलिस की नजर रहेगी. 4 बीट पुलिस पर एक पदाधिकारी की भी नियाुक्ति की जा रही है, जो क्षेत्र के लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखेंगे. बीट पुलिस को मुख्य रूप से आम लोगों तक पहुंचना है़ जिन दो जवानों के जिम्मे जो भी मुहल्ले रहेंगे,उन्हें लोगों को अपना मोबाइल नंबर देना होगा, जिससे किसी भी प्रकार की घटना होने पर लोग तुरंत संपर्क कर सके़ं सूचना मिलते जवान तुरंत घटनास्थल पहुंचेंगे़ मुहल्ले में आने वाले नये किरायेदार व उसका मकान मालिक का भी नंबर बीट पुलिस के पास होगा. इससे अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगेगा़
Advertisement
अब बीट पुलिस के हाथों में गली-मुहल्ले की कमान
धनबाद. टाइगर पुलिस का नाम और काम दोनों बदल जायेगा़ अब इन्हें बीट पुलिस कहा जायेगा़ इसके लिए शहर के सभी थाना में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है़ अब क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर बीट पुलिस जवाबदेह होगी़ इसके जवानों को अपने मुहल्ले के अापराधिक छवि के लोगों, अवैध […]
धनबाद. टाइगर पुलिस का नाम और काम दोनों बदल जायेगा़ अब इन्हें बीट पुलिस कहा जायेगा़ इसके लिए शहर के सभी थाना में युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है़ अब क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घटना होने पर बीट पुलिस जवाबदेह होगी़ इसके जवानों को अपने मुहल्ले के अापराधिक छवि के लोगों, अवैध कारोबारियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा अन्य जानकारी रखनी होगी़ धनबाद थाना क्षेत्र में इसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है़ वहीं बैंक मोड़, सरायढेला, धनसार पुलिस के बीट जवानों को भी मुहल्लों की जिम्मेदारी दी जा रही है़ .
दो जवानों के जिम्मे चार से छह मुहल्ले : धनबाद थाना क्षेत्र में 32 टाइगर जवान पदस्थापित है़ं इन्हें अब 16 क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गयी है. बैंक मोड़ थाना के 48 टाइगर जवान को 24 क्षेत्रों में, जबकि सरायढेला थाना में 40 टाइगर पुलिस को 20 क्षेत्रों में बांट दिया गया है़ दो बीट पुलिस के जिम्मे चार से छह मुहल्ले दिये जा रहे है़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement