धनबाद. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड के कई भाजपा नेता बिहार में कैंप करेंगे. इसमें धनबाद के विधायक राज सिन्हा एवं पार्टी के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र भी शामिल हैं. पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणेश मिश्र को भोजपुर जिला के सात विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाया है.
श्री मिश्र ने वहां पहुंच कर काम भी शुरू कर दिया है. विधायक राज सिन्हा को पटना जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. उनके साथ विधायक अनंत ओझा एवं प्रदीप सिन्हा भी होंगे. इसके अलावा राकेश प्रसाद एवं संजय सेठ को गया, प्रेम सिंह को नालंदा, रंजीत सिन्हा को नवादा जिले की जिम्मेदारी दी गयी है. सूत्रों के अनुसार जल्द ही भाजपा के कुछ अन्य नेताओं को भी बिहार भेजा जायेगा.