Advertisement
बदमाशों ने बीसीसीएलकर्मी को चाकू मारा
धनबाद. बीसीसीएल कुसुंडा एरि्या की गोंदूडीह खास कुसुंडा ओसीपी में कार्यरत कर्मी निरंजन ठाकुर (35) को शुक्रवार दिन के डेढ़ बजे असामाजिक तत्वों ने चाकू मार दिया. जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय कंपनी प्रबंधन ने उसे केंद्रीय अस्पताल में भरती कराया. क्या है मामला : निरंजन ठाकुर गोंदूडीह परियोजना […]
धनबाद. बीसीसीएल कुसुंडा एरि्या की गोंदूडीह खास कुसुंडा ओसीपी में कार्यरत कर्मी निरंजन ठाकुर (35) को शुक्रवार दिन के डेढ़ बजे असामाजिक तत्वों ने चाकू मार दिया. जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में स्थानीय कंपनी प्रबंधन ने उसे केंद्रीय अस्पताल में भरती कराया.
क्या है मामला : निरंजन ठाकुर गोंदूडीह परियोजना में ब्लास्टिंग का काम देखता है. दोपहर के वक्त परियोजना में ब्लास्टिंग होने वाला था, वह लोगों को खबरदार कर रहा था. तभी दो-तीन असामाजिक तत्वों ने उस पर हमला कर पेट में चाकू मार दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परियोजना में कार्यरत अन्य कर्मी कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. सूचना पाकर कर परियोजना पदाधिकारी यूपी सिंह, मैनेजर अनिल सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी राधेश्याम दुबे व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह आदि पहुंचे व घायल कर्मी को केंद्रीय अस्पताल में भरती कराया.
जमसं करेगा परियोजना का चक्का जाम: सूचना मिलते ही जनता मजदूर संघ (कुंती गुट) के केंद्रीय सचिव अरविंद सिंह केंद्रीय अस्पताल पहुंचे व कर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. श्री सिंह ने कहा कि हमलावरों की गिरफ्तारी व कर्मियों की सुरक्षा की मांग को लेकर जमसं शनिवार को गोंदूडीह परियोजना का चक्का जाम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement