18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी पसंद के पंडाल के लिए करें एसएसएम

धनबाद: प्रभात खबर की ओर से धनबाद जिले में सर्वश्रेष्ठ पूजा-पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसको लेकर शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम के साथ निर्णायकों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पूजा-पंडालों को विजिट किया. निर्णायकों में प्रो एसकेएल दास, रविप्रीत सिंह सलूजा, जयशंकर प्रसाद एवं विक्रांत उपाध्याय थे. उन्होंने विभिन्न पंडालों, उनकी […]

धनबाद: प्रभात खबर की ओर से धनबाद जिले में सर्वश्रेष्ठ पूजा-पंडाल प्रतियोगिता आयोजित की गयी है. इसको लेकर शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम के साथ निर्णायकों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पूजा-पंडालों को विजिट किया. निर्णायकों में प्रो एसकेएल दास, रविप्रीत सिंह सलूजा, जयशंकर प्रसाद एवं विक्रांत उपाध्याय थे. उन्होंने विभिन्न पंडालों, उनकी साज सज्जा को देखा.

प्रतियोगिता में बेस्ट आइडल, बेस्ट पंडाल, बेस्ट लाइटिंग, बेस्ट डेकोरेशन, बेस्ट ओवरऑल एवं मैनी मोर की श्रेणी पर अंक दिये जाने हैं. यही नहीं आम जन भी पूजा-पंडालों को अपने एसएमएस से वोट कर सर्वश्रेष्ठ का निर्णय कर सकते हैं.

इन पूजा-पंडालों को किया विजिट : सरायढेला कोलाकुसमा पूजा कमेटी स्टील गेट, श्रीश्री हनुमान मंदिर दुर्गापूजा समिति हाउसिंग कॉलोनी, हीरापुर हरि मंदिर सारदीय सम्मिलनी, झारखंड मैदान एसएसएस दुर्गापूजा कमेटी चीरागोड़ा, श्रीश्री दुर्गापूजा प्रगति संघ मनइटांड़, नवयुवक संघर्ष समिति मनइटांड़, श्रीश्री कला संगम दुर्गापूजा समिति, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति रतनजी रोड, श्रीश्री दुर्गापूजा समिति तेतुलतल्ला पानी टंकी पुराना बाजार, श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति नवयुवक संघ दरी मुहल्ला डीएवी मैदान, भूली ए ब्लॉक दुर्गापूजा समिति, भूली बी ब्लॉक दुर्गापूजा समिति, नया बाजार सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति नगर निगम कैंपस बैंक मोड़, श्रीश्री 108 दुर्गापूजा समिति न्यू रेड क्रॉस क्लब चौथाई कुल्ही झरिया आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें