Advertisement
भाजपा के कई नेताओं ने दिया बायोडाटा, लॉबिंग भी तेज
आजसू पार्टी के कई नेता भी दौड़ में धनबाद : धनबाद जिले के भाजपा नेताओं ने राज्य के बोर्ड, निगम में अपना दावा ठोंका है. दावेदारों ने बकायदा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा किया है. साथ ही प्रदेश नेताओं के पास लॉबिंग भी शुरू कर दी है. सहयोगी आजसू पार्टी के भी […]
आजसू पार्टी के कई नेता भी दौड़ में
धनबाद : धनबाद जिले के भाजपा नेताओं ने राज्य के बोर्ड, निगम में अपना दावा ठोंका है. दावेदारों ने बकायदा पार्टी के प्रदेश कार्यालय में अपना बायोडाटा जमा किया है. साथ ही प्रदेश नेताओं के पास लॉबिंग भी शुरू कर दी है. सहयोगी आजसू पार्टी के भी कई नेताओं की नजर कुछ बोर्ड, निगम पर है.
माडा, बियाडा पर है सबकी नजर : धनबाद के भाजपा नेताओं की नजर खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (माडा) एवं बोकारो औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) के अध्यक्ष पद पर है. माडा की माली हालत बदलने के आसार को देखते हुए भाजपा नेता इसका चेयरमैन पद को ले कर उत्सुक हैं.
धनबाद जिले में भाजपा के चार विधायक हैं. किसी एक विधायक को माडा का चेयरमैन बनाया जाता है तो दूसरे विधायकों में नाराजगी हो सकती है. पार्टी सूत्रों के अनुसार नेतृत्व ने किसी विधायक को चेयरमैन नहीं बनाने का मन बनाया है. माडा चेयरमैन की दौड़ में झरिया की पूर्व विधायक कुंती देवी का नाम आगे चल रहा है.
नगर निगम चुनाव के बाद भाजपा के अंदरूनी समीकरण में आये बदलाव का लाभ श्रीमती कुंती देवी को मिल सकता है. भाजपा के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख गणोश मिश्र, जो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी शामिल हैं, का भी नाम इस पद के लिए चल रहा है. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की कुरसी नहीं मिली तो माडा या बियाडा का चेयरमैन बनाया जा सकता है. सूत्रों के अनुसार सभी दावेदारों ने यहां से बायोडाटा सीधे जमा किया है.
पार्टी के कई नेताओं ने जिला बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष के साथ-साथ आपूर्ति विभाग की निगरानी समिति के अध्यक्ष पद के लिए भी बायोडाटा दिया है. इसके लिए मुख्यमंत्री दरबार में लॉबिंग हो रही है. प्रदेश के कई बड़े नेताओं के पास भी लॉबिंग हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement