Advertisement
27 गांवों को निगम से हटाने का दबाव बढ़ा
धनबाद : धनबाद नगर निगम क्षेत्र से 27 गांवों को हटाने के लिए एक बार फिर राजनीतिक दबाव बढ़ गया है. सांसद पीएन सिंह एवं झरिया के विधायक संजीव सिंह ने उपायुक्त को अलग-अलग पत्र लिख कर इस मामले में नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है. सांसद पीएन सिंह ने डीसी […]
धनबाद : धनबाद नगर निगम क्षेत्र से 27 गांवों को हटाने के लिए एक बार फिर राजनीतिक दबाव बढ़ गया है. सांसद पीएन सिंह एवं झरिया के विधायक संजीव सिंह ने उपायुक्त को अलग-अलग पत्र लिख कर इस मामले में नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया है.
सांसद पीएन सिंह ने डीसी को पत्र भेज कर पंचायत बचाओ संघर्ष समिति झरिया के आवेदन पर सहानभूति पूर्वक विचार कर शीघ्र कार्रवाई करने को कहा है. पत्र में कहा गया है कि समय पर अगर इन गांवों को नगर निगम से हटा कर पंचायत में शामिल करने का प्रस्ताव जाता है तो इन क्षेत्र के लोगों को पंचायत चुनाव में अपना प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलेगा.
झरिया विधायक संजीव सिंह ने भी शनिवार को डीसी को एक पत्र भेज कर इन गांवों को हटाने के प्रस्ताव पर सार्थक कार्रवाई करने का आग्रह किया है.
पंचायत बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कार्तिक तिवारी ने सांसद एवं विधायक के साथ-साथ डीसी को आवेदन दे कर कहा है कि अगर 15 अगस्त तक इन गांवों को हटाने का प्रस्ताव जाता है तो इस वर्ष होने वाले पंचायत चुनाव में भाग लेने का मौका मिल सकता है. सनद हो कि यह मामला पहले भी कई बार उठ चुका है. नगर निकास विभाग ने इस मामले में जिला प्रशासन से मंतव्य मांगा है. साथ ही नगर निगम बोर्ड से भी यह प्रस्ताव पास कराना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement