Advertisement
चाकू दिखा बुजुर्ग महिला को लूटा
बैंक मोड़ में मोबाइल चोर पकड़ा गया धनबाद : बैंक मोड़ करबला रोड से कलामुद्दीन अंसारी (19) नामक मोबाइल चोर पकड़ा गया. लोगों ने जम कर पीटने के बाद उसे बैंक मोड़ थाना को सौंप दिया. कलामुद्दीन गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी मकबूल मियां का बेटा है. करबला रोड स्थित मां टेलीकॉम […]
बैंक मोड़ में मोबाइल चोर पकड़ा गया
धनबाद : बैंक मोड़ करबला रोड से कलामुद्दीन अंसारी (19) नामक मोबाइल चोर पकड़ा गया. लोगों ने जम कर पीटने के बाद उसे बैंक मोड़ थाना को सौंप दिया. कलामुद्दीन गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर निवासी मकबूल मियां का बेटा है. करबला रोड स्थित मां टेलीकॉम के प्रोपराइटर सत्यम कुमार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कलामुद्दीन को जेल भेज दिया गया है. वह गत 15 जुलाई को मां टेलीकॉम नामक दुकान से एक मोबाइल चुरा कर भाग गया था. सीसीटीवी में घटना कैद थी. कलामुद्दीन को करबला रोड में घूमते हुए दुकानदारों ने धर दबोचा.
कलामुद्दीन ने स्वीकारा है कि उसने धनबाद व गिरिडीह की दर्जन भर दुकानों से मोबाइल चोरी की है. करबला रोड की दो, रांगाटांड़ शंकर माॉल के समीप की एक, हीरापुर की एक, गोविंदपुर की दो व गिरिडीह की तीन दुकानों में चोरी कर चुका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement