Advertisement
एक करोड़ का ब्राउन शूगर जब्त
कतरास जय राजगढ़िया समेत तीन गिरफ्तार कतरास : धनबाद-कतरास में ब्राउन शूगर तस्करी का भंडाफोड़ कतरास पुलिस ने किया है. थानेदार ने शुक्रवार की रात को एक किलो ब्राउन शूगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कतरास निवासी जय राजगढ़िया व नीतेश वर्मा उर्फ भोलू (कतरास) तथा शाहबाज खान उर्फ […]
कतरास जय राजगढ़िया समेत तीन गिरफ्तार
कतरास : धनबाद-कतरास में ब्राउन शूगर तस्करी का भंडाफोड़ कतरास पुलिस ने किया है. थानेदार ने शुक्रवार की रात को एक किलो ब्राउन शूगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में कतरास निवासी जय राजगढ़िया व नीतेश वर्मा उर्फ भोलू (कतरास) तथा शाहबाज खान उर्फ छोटू (मटकुरिया) शामिल है.
उनके चार मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. शूगर कीमत 70 लाख से एक करोड़ तक आंकी गयी है. शनिवार की शाम को कतरास थाना में बाघमारा डीएसपी मजरूल होदा ने प्रेसवार्ता में इसका खुलासा किया. मौके पर कतरास अंचल इंस्पेक्टर भगवान दास, थानेदार प्रदीप कुमार चौधरी आदि मौजूद थे.
कतरास : ब्राउन शुगर बरामदगी के मामले में डीएसपी श्री होदा ने बताया कि कतरास थानेदार को गुप्तचर ने ब्राउन शूगर की तस्करी करने वाले से मोबाइल पर संपर्क कराया. इसके बाद थानेदार ने व्यापारी बन कर तस्कर जय राजगढ़िया से लगातार बातचीत की. शुक्रवार की रात एक किलो ब्राउन शूगर के लिए 20 लाख में डील हुई. पांच लाख एडवांस के रूप में जय राजगढ़िया ने मांगा. इस पर थानेदार तैयार हो गये. कांको मोड़ के पास थानेदार को आने को कहा गया. फिर थानेदार कांको मोड़ के पास अपनी टीम के साथ देर रात पहुंच गये. कतरास की ओर से किसी दूसरे की बाइक से जय राजगढ़िया वहां पहुंचा. इसके बाद प्लास्टिक के थैले में जैसे ही थानेदार को ब्राउन शूगर पकड़ाया, वहां मौजूद पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया.
निशानदेही पर दो और पकड़ाये
जय की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसे यह ब्राउन शूगर नीतेश वर्मा उर्फ भोलू (कतरास) ने दिया है. इसके बाद टीम ने नीतेश के घर छापेमारी कर उसे भी पकड़ लिया. तब नीतेश ने बताया कि यह ब्राउन शूगर मटकुरिया (धनबाद) निवासी शाहबाज खान उर्फ छोटू से लिये हैं. देर रात को ही पुलिस टीम मटकुरिया से छोटू को उठा कर कतरास ले आयी. पुलिस ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है. कहां से तस्करी की जा रही है. इसका जल्द पता लगा लिया जायेगा. कतरास थानेदार ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
व्यापारी बनने में माहिर थानेदार
व्यापारी बनने में कतरास थानेदार माहिर हैं. गत 7/7/15 को थानेदार ने व्यापारी बन कर नक्सलियों को सप्लाइ किये जाने वाले जिलेटिन 20 पीस के साथ सप्लायर काजूबागान (छाताबाद) निवासी वाहिद खान को गिरफ्तार किया था. इधर, तीनों की गिरफ्तारी के बाद धनबाद-मटकुरिया से लेकर कतरास के पैरवीकारों की थाने में भीड़ देखी गयी. धनबाद के कई सफेदपोश शाहबाज के पक्ष में पहुंचे थे. मगर थानेदार ने किसी की नहीं सुनी और प्राथमिकी दर्ज की.
गांजा तस्करी में भी माहिर है जय राजगढ़िया
गांजा तस्करी में जय राजगढ़िया का नाम लिया जाता है. कभी फांकाकशी की जिंदगी जीने वाले जय वर्तमान में करोड़ों में खेल रहा है. इनके पास कई ऐसी लग्जरी गाड़ियां है, जिनका सिर्फ गांजा तस्करी में इस्तेमाल होता है. जय का जमुई जिले के चकाई थाना में गांजा तस्करी में कांड संख्या 78/13 के तहत प्राथमिकी दर्ज है. इसके अलावा जोगता थाना में भी तस्करी का मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement