धनबाद: भूली बी ब्लॉक निवासी मनीषा हांडा (30) की पीएमसीएच में बुधवार को मौत हो गयी है. पूर्व में वह एक होटल में रिसेप्शनिस्ट थी. गंभीर हालत में उसे पीएमसीएच में भरती कराया गया था. महिला के पति विनय हांडा ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया है कि पूजा टॉकिज के स्टाफ गणोश सिंह, राजू सिंह व अशोक सिंह ने मारकर पीएमसीएच में फेंक दिया था.
मूलत: छतीसगढ़ निवासी विनय अभी एक निजी पॉलिटेक्निक संस्थान में मेस चलाता है. विनय ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि चार जनवरी को मनीषा घर से गायब हो गयी थी. पता चला कि वह पूजा टॉकिज के कर्मचारी गणोश सिंह के साथ रहती है. वह पत्नी के पास पहुंचे. गणोश सिंह ने मारपीट व गाली-गलौज कर भगा दिया. मनीषा ने आठ अक्तूबर को अपने भाई व मां को फोन कर कहा कि वह घर आ रही है. बाद में फिर फोन किया कि गणोश, राजू व अशोक नहीं आने देना चाहते हैं.
इसके बाद मनीषा के भाई को फोन किया गया कि तुम्हारी बहन ने जहर खा लिया है, जल्दी पीएमसीएच आ जाओ. पीएमसीएच पहुंचने पर मनीषा की मौत हो चुकी थी. गणोश, राजू व अशोक ने मनीषा को मारकर फेंक दिया था. मनीषा की शादी वर्ष 2005 में छत्तीसगढ़ के भिलाई निवासी विनय से हुई थी. उसे अभी एक बेटी भी है. कुछ दिन पहले तक वह शहर के होटल में रिसेप्शनिस्ट का काम कर रही थी. पति के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की थी. पति से अलग रह रही थी.