धनबाद: पीजी नामांकन सूची में गड़बड़ी मामले में पीके राय कॉलेज कॉलेज की चुप्पी का राज कॉलेज के ही शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने खोल दी है. संघ ने मामले में खुद अपने एक सहकर्मी राजेश सोनी को कॉलेज से अविलंब हटाने की मांग की है. संघ ने एक पत्र उस समय प्राचार्य को जारी किया था, जिस समय विवि के आदेश पर अंगरेजी पीजी के नामांकन सूची में गड़बड़ी की जांच चल रही थी.
पत्र में कहा गया है कि अंगरेजी विभाग के पीजी फॉर्म जमा करने विश्वविद्यालय गये कर्मचारी के खिलाफ अनियमितता का सभी साक्ष्य मिल चुका है. कॉलेज परिसर में राजेश सोनी की दुकान कॉलेज में एकत्रित होने वाले गलत तत्वों का अड्डा बनी हुई है. उसके सारे गलत कारनामे इसी दुकान से संचालित होते हैं.
ऐसे में उसे अविलंब हटाया जाये. पत्र की प्रति कुलपति व प्राचार्य को दी गयी है, लेकिन इस मामले में कॉलेज व विश्वविद्यालय दोनों हाथ पर हाथ धरे हुए हैं. इस संबंध में विभावि के रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिन्हा ने कहा कि उनके हाथ ऐसा कोई पत्र अभी हाथ नहीं लगा है. अगर शिकायत मिलेगी तो निश्चित रूप से मामले की छानबीन होगी.