21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरापुर में तमाशा: भीड़ ने तसवीरें उतारीं, अपमानित किया

धनबाद: पार्क मार्केट, हीरापुर के मेहमान और नेहा रेस्तरां में पुलिस छापामारी की खबर जंगल में आग की तरह फैली. बड़ी संख्या में लोग मेहमान होटल के सामने जुट गये. जब प्रेमी जोड़ों को पुलिस गाड़ी में बैठा रही थी तो सैकड़ों लोग मोबाइल से फोटो उतारने में लग गये. कई लोग लड़के-लड़कियों कों भला-बुरा […]

धनबाद: पार्क मार्केट, हीरापुर के मेहमान और नेहा रेस्तरां में पुलिस छापामारी की खबर जंगल में आग की तरह फैली. बड़ी संख्या में लोग मेहमान होटल के सामने जुट गये. जब प्रेमी जोड़ों को पुलिस गाड़ी में बैठा रही थी तो सैकड़ों लोग मोबाइल से फोटो उतारने में लग गये. कई लोग लड़के-लड़कियों कों भला-बुरा कह रहे थे. कुछ ने युवकों को पीछे से चपत लगायी और बाल नोंचे. यह सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ.

भीड़ का कहना था कि युवक-युवतियों का ऐसा व्यवहार समाज को पतन की ओर ले जायेगा. सभी युवक-युवती अपना चेहरा रूमाल व दुपट्टा से छिपाये हुए थे. कई लोग चेहरा देखने के लिए युवकों का नकाब उतारने की कोशिश कर रहे थे. इसके पहले पुलिस ने मेहमान रेस्तरां का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था. सभी को बाहर निकाल कर महिला पुलिस ने प्रेमी जोड़ों से पूछताछ की. इस दौरान कुछ लड़कियों ने गरमी लगने की बात कही और पुलिस को बताया कि वह अपने मित्र के साथ खाना खाने आयी हुई थीं. यहां पर किसी भी प्रकार का गलत काम नहीं हो रहा था.

लोगों ने कहा, अच्छा हुआ

रेस्तरां के अगल बगल रहने वाले लोगों व दुकानदारों ने कहा कि पुलिस की छापामारी बहुत पहले होनी चाहिए थी. यहां पर प्रतिदिन दर्जनों युवक युवती आते हैं और अश्लील हरकत करते हुए बाहर निकलते हैं. यहां पर कई तरह के आपत्तिजनक काम होते हैं.

बैठने के लगते हैं 500 रुपये

आसपास के लोगों ने होटल संचालक पर प्रेमी जोड़ों से रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. उनका आरोप है कि प्रेमी जोड़ों को बैठाने के एवज में चार सौ से पांच सौ रुपया संचालक लेता है.

थाना पहुंचे अभिभावक

रात 11 बजे तक थाना परिसर में युवकों और युवतियों के अभिभावक पहुंच गये थे. कोई अपने बेटे की करतूत पर रो रहा था, तो कोई बेटियों को लेकर शर्मिदा था. बाद में पुलिस ने नरम रूख अपनाया और मामला दर्ज कर थाने से जमानत दे दी. बच्चे भी कह रहे थे कि उनसे गलती हो गयी है और भविष्य में वे ऐसा नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें