18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11वीं के मांग पत्र पर मिलेगा पंजीयन फॉर्म, कतरास के नौनिहाल देंगे थाइलैंड में प्रेजेटेंशन

कतरास. कतरास के संदीप दत्ता और सौरभ कुमार थाईलैंड में आयोजित मॉडल तथा भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. दोनों छात्र आरके डीएफ यूनिवर्सिटी भोपाल में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं. दोनों ने मध्य प्रदेश के राज्यस्तरीय भाषण एवं मॉडल प्रतियोगिता जीती है. दोनों छात्र पांच अन्य छात्रों के साथ 22 जुलाई से 29 जुलाई तक […]

कतरास. कतरास के संदीप दत्ता और सौरभ कुमार थाईलैंड में आयोजित मॉडल तथा भाषण प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. दोनों छात्र आरके डीएफ यूनिवर्सिटी भोपाल में मेकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र हैं. दोनों ने मध्य प्रदेश के राज्यस्तरीय भाषण एवं मॉडल प्रतियोगिता जीती है.

दोनों छात्र पांच अन्य छात्रों के साथ 22 जुलाई से 29 जुलाई तक सुरनरे विश्वविद्यालय थाईलैंड में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मॉडल एवं भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम द एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटीज ऑफ एशिया एंड द पैसिफिक की ओर से आयोजित है. संदीप ने जनवरी 2015 में अपने मॉडल का प्रेजेंटेशन आइआइटी खड़गपुर में भी किया था तथा फाइनल तक पहुंचा था. भाषण प्रतियोगिता नारी सशक्तीकरण विषयक होगी, जबकि मॉडल प्रतियोगिता स्मार्ट सिटी ऑर रोटेटिंग टावर पर केंद्रित है.

सिजुआ में हुई संदीप व सौरभ की स्कूलिंग
संदीप दत्ता कतरास के छाताबाद पांच नंबर निवासी व्यवसायी साधन दत्ता के पुत्र हैं. उनकी स्कूली शिक्षा डी-नोबिली स्कूल सिजुआ से हुई है. डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर के अंगरेजी के शिक्षक पवन कुमार पांडेय संदीप के मार्गदर्शक रहे हैं. +2 करने के बाद संदीप भोपाल चले गये. जबकि सौरभ कुमार शहीद शक्तिनाथ मेमोरियल इंटर कॉलेज सिजुआ के व्याख्याता प्रो पीके ठाकुर का पुत्र है. सौरभ कुमार ने 10वीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल सिजुआ से तथा 12वीं की शिक्षा शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें