धनबाद: शहर में चल रहे दो कॅरियर कंसलटेंसी संस्थानों के कागजात प्रथम दृष्टया गड़बड़ मिला है. इन संस्थानों पर प्रशासनिक कार्रवाई तय मानी जा रही है. उपायुक्त ने दोनों संस्थानों के संचालकों को शो-कॉज किया है. सनद हो कि पिछले दिनों उपायुक्त ने शहर के साथ कॅरियर कंसलटेंसी व कोचिंग संस्थानों की औचक जांच करवायी थी.
प्रशिक्षु आइएएस संजीव बेसरा तथा डीइओ धर्म देव राय ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में झारखंड एजुकेशन ट्रस्ट सिटी सेंटर तथा आइ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट जेसी मल्लिक रोड पर फरजी शिक्षण संस्थान चलाने का आरोप है. इन दोनों संस्थानों पर कई गंभीर आरोप भी लगे हैं.
डीसी ने दोनों के संचालकों को शो-कॉज करते हुए 25 अक्तूबर तक अपना पक्ष देने के लिए कहा गया है. साथ ही इन दोनों संस्थानों के संबंध में वहां के प्रभावित छात्र-छात्रओं से भी अपनी बातें लिखित या मौखिक रूप से 25 अक्तूबर को डीसी कार्यालय में देने को कहा गया है.