Advertisement
पुलिस लाइन में दावत-ए-इफ्तार
धनबाद. धनबाद पुलिस लाइन में गुरुवार को इफ्तार का आयोजित किया गया. जिला पुलिस परिवार की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में एसपी राकेश बंसल, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, आरसी राम, सार्जेट मेजर विजय सिंह, सार्जेट ओम प्रकाश दास, भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता, सरायढेला थाना प्रभारी परमेश्वर दयाल मेहरा, हवलदार तराबुल हक, महताब आलम, […]
धनबाद. धनबाद पुलिस लाइन में गुरुवार को इफ्तार का आयोजित किया गया. जिला पुलिस परिवार की ओर से आयोजित इफ्तार पार्टी में एसपी राकेश बंसल, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, आरसी राम, सार्जेट मेजर विजय सिंह, सार्जेट ओम प्रकाश दास, भूली ओपी प्रभारी अमित गुप्ता, सरायढेला थाना प्रभारी परमेश्वर दयाल मेहरा, हवलदार तराबुल हक, महताब आलम, दुखीराम महतो, सुखीराम महतो समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे.
भूली. डी ब्लॉक सेक्टर नौ स्थित विवाह भवन में गुरुवार को इफ्तार पाटी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में रोजेदार एवं गण्यमान्य लोगों ने इफ्तार किया. मौके पर अनंतनाथ सिंह, नीलूकांत सिन्हा, अशोक यादव, महफूज खान, गुड्ड खान, असंमन्जय पांडे, मदन महतो, मनोज यादव, गंगा वाल्मीकि, मनोज सिंह, दिनेश यादव, छोटू राम, चांद खान, उस्मान, एसके मधु, वीरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे. इफ्तार पाटी में पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक मुख्य अतिथि थे, लेकिन एक संबंधी की मृत्यु हो जाने के कारण नहीं आ सके.
बरवाअड्डा़ झामुमो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष पैगाम अली द्वारा गुरुवार को बरवाअड्डा में दावत-ए इफ्तार का आयोजन किया गया़ मौके पर दर्जनों रोजेदारों ने देश के अमन-चैन एवं खुशहाली की दुआ मांगी़ मौके पर झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह, देबू महतो, शब्बीर अंसारी, सोहेल, गुडरेज अंसारी, मुर्तजा अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, अब्दुल क्यूम काजी, भरत महतो, कुर्बान, मनौव्वर हुसैन आदि मौजूद थ़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement