29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाहूंगा कि एसएसएलएनटी की खोयी प्रतिष्ठा फिर लौटे

धनबाद. एकेडमिक रिजल्ट से लेकर खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि हर क्षेत्र में रांची विश्वविद्यालय के दौर से ही एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की अलग पहचान रही है. मैं चाहूंगा कि कॉलेज की वह खोयी प्रतिष्ठा फिर लौटे, लेकिन यह केवल मेरे चाहने से नहीं होगा. इस कॉलेज में कई टीचर हैं, जो यहीं से पढ़ी हैं. सभी […]

धनबाद. एकेडमिक रिजल्ट से लेकर खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधि हर क्षेत्र में रांची विश्वविद्यालय के दौर से ही एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की अलग पहचान रही है. मैं चाहूंगा कि कॉलेज की वह खोयी प्रतिष्ठा फिर लौटे, लेकिन यह केवल मेरे चाहने से नहीं होगा. इस कॉलेज में कई टीचर हैं, जो यहीं से पढ़ी हैं.

सभी टीम वर्क के साथ काम करें, यह कॉलेज राज्य का सबसे बेहतरीन महिला कॉलेज साबित होगा. ये बातें पीके राय कॉलेज के प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने कही. उन्होंने बुधवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज का अतिरिक्त प्रभार प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव से लिया. इस संबंध में मंगलवार की शाम विवि से अधिसूचना जारी की गयी थी.

नैक होगी प्राथमिकता : प्रभार लेने के बाद डॉ वर्मा ने कहा कि यह प्रभार ऐसे समय में ले रहा हूं, जब यह कॉलेज कई चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है. प्राचार्य के नाते इस कॉलेज के लिए उनकी प्राथमिकता होगी नैक. उन्हें इस बात की खुशी है कि डॉ मीना श्रीवास्तव ने नैक एक्रिडिटेशन को लेकर कॉलेज में विकास के बहुत से कार्य करा दिये हैं, जो कार्य शेष रह गये हैं वे भी युद्ध स्तर पर चल रहे हैं. डॉ वर्मा ने कहा कि मुङो आशा है कि अब डॉ मीना प्रोफेसर इंचार्ज के रूप में भी कॉलेज के विकास में अपना भरपूर सहयोग देंगी. उन्होंने बताया कि इस कॉलेज को एक बड़ी जिम्मेवारी यूजीसी से कम्युनिटी कॉलेज के संचालन की मिली है.
टीम भावना से काम करें : शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों के साथ परिचय बैठक में प्राचार्य डॉ वर्मा ने कहा कि इस कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी अनुभवी व बेहतर परफॉरमेंस वाले हैं. केवल आपस में प्रेम व टीम भावना के साथ काम करने की जरूरत है. दो कॉलेज का प्रभार होने के बावजूद परेशानी की घड़ी में आप महसूस करेंगे मैं किसी फूल फ्लेज्ड प्राचार्य से कम नहीं दिखूंगा. हम सभी एक परिवार से हैं. किसी को भी कोई समस्या हो बताये उसका संभव निदान निकाला जायेगा. लगन व मेहनत से काम करने वालों का मैं सदैव मित्र रहूंगा तथा गलत करने वालों को यही सलाह दूंगा कि आदत सुधारें, अन्यथा अब उनकी परेशानी बढ़ने वाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें