21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से निर्बाध बिजली : एसई

धनबाद: मेंटेनेंस के नाम पर सोमवार को शहर में सात घंटे बिजली गुल रही. गणोशपुर वन एवं टू फीडर में सोमवार को मेंटेनेंस का काम हुआ. दोनों फीडर के रूट में पेड़ की डालियां काटी गयी. जंपर का रिपेयरिंग व इंसुलेटर की बाइंडिंग की गयी. पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक […]

धनबाद: मेंटेनेंस के नाम पर सोमवार को शहर में सात घंटे बिजली गुल रही. गणोशपुर वन एवं टू फीडर में सोमवार को मेंटेनेंस का काम हुआ. दोनों फीडर के रूट में पेड़ की डालियां काटी गयी.

जंपर का रिपेयरिंग व इंसुलेटर की बाइंडिंग की गयी. पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मनईटांड़, बरमसिया, पुराना बाजार, गांधी रोड, गांधी नगर, धोबाटांड़,शास्त्री नगर, भूली आदि क्षेत्र प्रभावित रहे. नया बाजार के सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि नया बाजार क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम पूरा कर लिया गया है.

इधर, हीरापुर सब-स्टेशन में सोमवार को मेंटेनेंस हुआ. दिन के 12 बजे से अपराह्न तीन बजे दिन तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. अधीक्षण अभियंता राम उद्गार महतो ने बताया कि मेंटेनेंस पूरा कर लिया गया है. मंगलवार से शहर में निर्बाध बिजली मिलेगी. शहर में पहले एक सोर्स से बिजली आपूर्ति होती थी, लेकिन अब कांड्रा, भूली व पीएमसीएच तीन सोर्स से शहर में बिजली आपूर्ति करायी जायेगी. डीवीसी को भी पूजा में निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए पत्र लिखा गया है. डीवीसी का सहयोग मिला तो दुर्गापूजा में 24 घंटे शहर में बिजली उपलब्ध रहेगी.

बरवाअड्डा में आज नहीं रहेगी बिजली : बरवाअड्डा. बिजली बोर्ड के काशीटांड़ फीडर में मंगलवार को मेंटेनेंस कार्य होगा. इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक इससे संबद्ध इलाके में लाइन नहीं रहेगी. यह जानकारी बरवाअड्डा अवर प्रमंडल कार्यालय के सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें