धनबाद: नामांकन के लिए कट-ऑफ होने के बाद भी एक छात्र के भविष्य के साथ पीके राय कॉलेज पीजी सेंटर व विभावि खेलवाड़ कर रहा है.
छात्र का नामांकन लेने की जगह दोनों फॉर्म नंबर 234 के गुम होने में एक-दूसरे को कसूरवार ठहराने में लगे हैं. छात्र के भविष्य की चिंता किसी को नहीं. पीके राय कॉलेज में पीजी हिस्ट्री में कुल 160 सीटें हैं. इसमें 26 प्रतिशत सीट एसटी के रिजर्व है.
छात्र ने आवेदन भी एसटी कोटे के लिए किया है. छात्र का प्राप्तांक 434 है. यानी गल्र्स होने का लाभ 13 नंबर जोड़ कर प्राप्तांक 447 हो जाता है. प्रथम सूची में सामान्य कोटे में कट ऑफ 447 पर सेलेक्शन हुआ है, ऐसे में उक्त छात्र का सेलेक्शन तय है. विभावि ने अलग से नये फॉर्म से उक्त छात्रों का नामांकन फॉर्म कॉलेज को भेजा था, जिसे पीके राय ने बैरंग विभावि को लौटा दिया.