धनबाद: पांच साल से टलता आ रहा विभावि टीचर्स एसोसिएशन (विभूटा ) का चुनाव 15 दिसंबर को होगा. शनिवार को पीके राय कॉलेज में हुई विभूटा की बैठक में सर्वसम्मति से यह घोषणा की गयी.
अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ अभय सिंह ने की. बैठक में विभावि के कुल 19 अंगीभूत कॉलेजों में से 12 कॉलेज व 43 डेलिगेट्स ने भाग लिया. आरोप – प्रत्यारोप के बीच लंबी चली बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. पीके राय में 14-15 दिसंबर को सम्मेलन होगा.
बैठक में महामंत्री प्रो पीके झा, उपाध्यक्ष कौशल कुमार, एसी गोराईं, डॉ एसकेएल दास, डॉ डीके वर्मा, डॉ आरसी प्रसाद, डॉ. पालिवाल, प्रो एसके सिन्हा,भृगु सिंह (झरिया), कौशलेंद्र कुमार (मैथन), केके पाठक (चास), एएम मल्लिक (सिंदरी) प्रो. एससी महतो (बेरमो), एके सिन्हा (कतरास), एसके ठाकुर (सिंदरी), एसके प्रसाद (सिंदरी)आदि शामिल थे. जबकि एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा बोकारो कॉलेज सहित कुछ अन्य कॉलेजों के प्रतिनिधियों ने भाग नहीं लिया.