जबकि विशुनदेव यादव, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, लक्ष्मण चौबे, इकराम कुरैशी, सुनील चौधरी, नागेश प्रसाद, इरशाद आलम, राजीव रंजन चौबे, राजू यादव, आरपी सिंह, मिथिलेश पासवान, आरपी सिंह, कृष्णा प्रसाद, मुनीलाल राय आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व हाउसिंग कॉलोनी स्थित संघ कार्यालय में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री ललन चौबे ने कहा कि राजेंद्र प्रसाद सिंह 120 वें जेबीसीसीआइ मे शामिल होने के लिए पांचों यूनियनों की नागपुर मे बैठक बुला रहे है.
नवां वेतन समझौता के समय भी यही काम किया था. लेकिन इस बार दूसरे श्रमिक संगठन उनकी चाल को समझ गये हैं. इनको आरसीएमएस, इंटक और फेडरेशन से निकाल दिया गया है. जेबीसीसीआइ में जाने के लिए श्री सिंह इंटक का अस्तित्व खत्म कर एचएमएस में विलय करना चाहते है. विलय के सवाल पर कार्यकर्ताओं से कोई विचार नहीं किया गया है. पिछली बार इसीएल की एक यूनियन के माध्यम से जेबीसीसीआइ के सदस्य बने. इंटक में अपना अस्तित्व समाप्त देख वे एचएमएस में इंटक का विलय कराना चाहते है. यह संघ और इंटक कार्यकर्ताओं को मंजूर नहीं है. बैठक में एचएन चटर्जी, एलएन भट्टाचार्य, पीएन दुबे, आरएस तिवारी,भूतनाथ देव, इबरार अंसारी, तपन पांडेय, सुरेश पासवान, धर्मेद्र सिंह, बालकेश्वर सिंह, राजेंद्र महतो, सच्चिदानंद पांडेय, राजीव कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.