धनबाद: श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा 24-25 अक्तूबर को गोल्फ ग्राउंड में रोजगार मेला लगाया जायेगा. अब तक यह मेला बरटांड़ स्थित कार्यालय कैंपस में ही लगता आया है.
धनबाद के सहायक निदेशक दशरथ अंबुज ने बताया कि मेले के लिए सभी स्थानीय नियोजकों के साथ-साथ बोकारो, जमशेदपुर एवं रांची के नियोजकों से भी रिक्तियां मांगी गयी हैं.
इसके अलावा राज्य के बाहर के नियोजकों को भी रिक्ति देने को कहा गया है. गत चार सालों में लगे रोजगार मेले में कुल पांच हजार दो सौ चौंसठ अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है. पिछले दो सालों में धनबाद में हुए कैंपस सेलेक्शन में कुल 840 को नौकरी मिली. इस तरह चार साल के रोजगार मेला एवं दो साल के कैंपस में कुल छह हजार एक सौ चार को नौकरी मिली.