Advertisement
हीरापुर का कृषि हाट बनेगा आधुनिक मार्केट
धनबाद/बरवाअड्डा. झारखंड राज्य कृषि बाजार विपणन पर्षद की सचिव अनिता सहाय बुधवार को बाजार समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक की. आय स्रोत बढ़ाने पर जोर दिया. सचिव ने कहा कि रणधीर वर्मा चौक स्थित कृषि हाट को तोड़ करआधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इसके अलावा क्षेत्र के आस-पास स्थित हाट-बाजारों में दुकान […]
धनबाद/बरवाअड्डा. झारखंड राज्य कृषि बाजार विपणन पर्षद की सचिव अनिता सहाय बुधवार को बाजार समिति के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ बैठक की. आय स्रोत बढ़ाने पर जोर दिया. सचिव ने कहा कि रणधीर वर्मा चौक स्थित कृषि हाट को तोड़ करआधुनिक मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इसके अलावा क्षेत्र के आस-पास स्थित हाट-बाजारों में दुकान बना कर आवंटन किया जायेगा. कोल्ड स्टोरेज एवं फल पकाने के लिये इथेन गैस युक्त रैकलिंग चेंबर लगाने की योजना है. बैठक में समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी, सचिव मनोरंजन पाठक, व्यापारी संघ के अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सचिव विकास कंधवे, उपाध्यक्ष अशोक सर्राफ एवं बाजार समिति के चुने गये सदस्य उपस्थित थे.
सफाई नहीं होती, लगा है गंदगी का अंबार : समिति के सदस्य विकास कंधवे ने साफ-सफाई का मुद्दा उठाया. कहा कि साफ-सफाई पूरी तरह बंद है. गोदाम जजर्र हो गया है. पानी, बिजली की संकट है और शौचालय के लिए व्यापारियों को बाहर जाना पड़ता है. उप समिति से बिना राय -विचार किये हुए मोटी रकम लेकर दुकानों का आवंटन किया जा रहा है. बाजार समिति चेंबर अध्यक्ष विनोद गुप्ता ने व्यापारियों की समस्याओं को रखा. दुकान भाड़ा बढ़ाने के संबंध में अगली बैठक में निर्णय लेने की बात कही गयी. सफाई पर व्यापारियों के साथ सचिव मनोरंजन पाठक के साथ नोक -झोंक भी हुई. सचिव ने दुकानों के आवंटन मामले की जांच का आश्वासन दिया.
सफाई का जायजा लेने विपणन बोर्ड की सचिव श्रीमती सहाय बाजार समिति प्रांगण में प्रत्येक खंड गयी. फल मंडी में कचरे का अंबार देखा. फल मंडी के व्यापारी रिंकू सिंह ने सफाई का मुद्दा उठाया. कहा कि लगातार शिकायत की जा रही है, लेकिन बाजार समिति सचिव ध्यान नहीं देते हैं. श्रीमती सहाय ने सचिव मनोरंजन पाठक को व्यापारियों की समस्या को गंभीरता से लेने एवं बाजार परिसर की नियमित सफाई करने का आदेश दिया. निरीक्षण के दौरान सचिव मनोरंजन पाठक, सिकंदर साव, संजय अग्रवाल, शशि भूषण खलको, विशेष्वर सिंह, जगदीश महतो, छती लाल मरांडी, रिंकू सिंह, भरत अरोड़ा, मिठू अग्रवाल, अरूण देवरालिया, प्रवीण गोयल, मनोज अग्रवाल उपस्थित थे.
शुल्क खत्म होने से हो रही परेशानी : उपाध्यक्ष
बाजार समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि एक प्रतिशत बाजार शुल्क समाप्त होने के बाद बाजार को संचालित करने में परेशानी हो रही है़ आय कैसे बढ़े इस पर मंथन की जरूरत है. दुकान का भाड़ा बढ़ाने के साथ अन्य स्रोत भी तलाशने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement