15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन माह के भीतर रोज 20 हजार लीटर दूध

धनबाद: मेधा डेयरी में तीन माह के अंदर प्रतिदिन 20 हजार लीटर दूध उत्पादन शुरू हो जायेगा. फिलहाल 15 नवंबर से पुराने भवन से दूध मिलने लगेगा. बुधवार को भूदा स्थित डेयरी के सुदृढ़ीकरण के लिए नये भवन का शिलान्यास करने के बाद राज्य के पशुपालन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने यह बात कही. डेयरी […]

धनबाद: मेधा डेयरी में तीन माह के अंदर प्रतिदिन 20 हजार लीटर दूध उत्पादन शुरू हो जायेगा. फिलहाल 15 नवंबर से पुराने भवन से दूध मिलने लगेगा. बुधवार को भूदा स्थित डेयरी के सुदृढ़ीकरण के लिए नये भवन का शिलान्यास करने के बाद राज्य के पशुपालन मंत्री मो. मन्नान मल्लिक ने यह बात कही.

डेयरी एक जुलाई से बंद है. शिलान्यास कार्यक्रम के बाद मंत्री ने धनबाद क्लब में सघन गव्य विकास कार्यक्रम पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया. कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मल्लिक ने कहा कि मंत्री बनने के बाद जब मेधा डेयरी का निरीक्षण किया तो देखा कि पूरा विभाग बीमार पड़ा है. उसी दिन मैंने सोचा की डेयरी को ठीक करना है और लोगों तक दूध पहुंचाना है. जिसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.

भाजपा पर निशाना : 12 वर्षो में डेयरी का सत्यानाश कर दिया गया. भाजपा के लोग गाय को माता कहते हैं, लेकिन आज तक डेयरी के लिए कुछ भी नहीं किया. मेरी पूरी कोशिश है कि राज्य के प्रत्येक जिले में डेयरी खोली जाये. रांची डेयरी की क्षमता को 20 हजार से बढ़ाकर एक लाख लीटर करने का लक्ष्य है. जमशेदपुर में नयी डेयरी खोली जायेगी.

कार्यशाला में आये सुझाव : कार्यशाला में सुझाव आया कि सभी खटाल को एक जगह बसाया जाये. इससे दूध को मेधा डेयरी तक पहुंचाने में सुविधा होगी. दुग्ध उत्पादकों को भी लाभ होगा. महिलाओं को भी इस काम से जोड़ने को कहा गया. ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं गाय पालेंगी और दूध डेयरी खरीदेगी.

प्रदर्शनी भी लगी : भूदा में शिलान्यास के मौके पर प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इसमें जानवरों की देखभाल, दवाई, चारा व दूध निकालने के मशीनों को रखा गया था. उन्नत नस्ल की गाय की प्रतिमा भी थी.

ये भी थे उपस्थित : शिलान्यास और कार्यशाला में सहायक निदेशक (गव्य) मुकुल प्रसाद सिंह समेत अरुण कुमार सिंह, रणविजय सिंह, समर श्रीवास्तव, योगेंद्र सिंह योगी, मनोज सिंह, हुब्बान मल्लिक, नादिर जिलानी, रशीद रजा, सोनू सिंह, मनोज यादव, अजब लाल शर्मा, विक्रमा यादव, चंदन पासवान, परवेज आलम, शमशेर सिंह आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें