भौंरा. भौंरा ऑफिसर्स क्लब में रविवार को यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन (एटक) का एक दिवसीय अधिवेशन हुआ. केंद्रीय अध्यक्ष केके कर्ण ने कहा कि यूनियन मजबूत करने के लिए सभी की एकजुटता जरूरी है, क्योंकि बीसीसीएल ही नहीं, कोल इंडिया में मजदूरों का शोषण बढ़ गया है. बीसीसीएल में पचास हजार मजदूर हैं.
इन मजदूरों की न तो सुरक्षा का प्रबंध है, न समय से वेतन मिलता है. आवासों की स्थिति जजर्र है. आये दिन खदानों में दुर्घटना होती रहती है. कंपनी सीएसआर के तहत लातेहार में सेफ्टी टैंक बनवा रही है, जबकि यहां के मजदूर खुले में शौच जाते हैं. आवास मरम्मत के लिए आयी लाखों की राशि लौटा दी गयी, जबकि मजदूर जान जोखिम में डाल कर जजर्र आवासों में रहने को मजबूर हैं.
कोलियरी क्षेत्रों में अस्पताल तो है लेकिन इलाज करने वाला कोई नहीं है. मोदी सरकार मजदूर विरोधी काम कर रही है. उसके खिलाफ दो सितंबर को भारत बंद श्रम संगठनों द्वारा किया जायेगा. इसकी सफलता के लिए बैठक की जायेगी. मौके पर विनोद मिश्र, फूलबदन धोबी, शिवजी सिंह, अख्तर अली, अमरेंद्र सिंह, उदय प्रसाद साहू, गणोश रजक, संन्यासी नायक, आदित्य साहा, सुभाष कुमार, बदरी सिंह आदि मौजूद थे.