Advertisement
रिंग रोड मुआवजा घोटाला की एक और जांच शुरू
धनबाद : रिंग रोड जमीन अधिग्रहण मुआवजा घोटाला की एक और जांच शुरू हो गयी है. गुरुवार को अपर समाहर्ता मनोज कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद मौजा के प्रभावित रैयतों से पूछ-ताछ की तथा कागजात लिये. सुबह से जुटने लगे थे रैयत : आज सुबह से ही समाहरणालय में धनबाद मौजा […]
धनबाद : रिंग रोड जमीन अधिग्रहण मुआवजा घोटाला की एक और जांच शुरू हो गयी है. गुरुवार को अपर समाहर्ता मनोज कुमार की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम ने धनबाद मौजा के प्रभावित रैयतों से पूछ-ताछ की तथा कागजात लिये.
सुबह से जुटने लगे थे रैयत : आज सुबह से ही समाहरणालय में धनबाद मौजा के रैयत तथा अन्य दावेदार, जिन्हें अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस भेजा गया था, पहुंचने लगे थे. एक-एक रैयत तथा उस जमीन पर दूसरे दावेदार को बुला कर पूछ-ताछ की गयी तथा कागजात लिये गये.
कुल 55 सदस्यों को नोटिस जारी किया गया था. लगभग 45 रैयत तथा दूसरे दावेदार पहुंचे. शुक्रवार को मनईटांड़ मौजा के दावेदारों की सुनवाई होगी. जबकि छह जुलाई को दुहाटांड़ मौजा के संबंधित लोगों का पक्ष सुना जायेगा. जिस डीड या मुआवजा के दो-दो दावेदार हैं उनके मामले को ले कर विशेष सुनवाई हुई. जांच टीम में धनबाद सीओ दिनेश कुमार रंजन, जेआरडीए के युगल किशोर शामिल हैं. एक रैयत ने आरोप लगाया कि वर्ष 2011 में उनसे ठग कर जमीन रजिस्ट्री करा ली गयी. इस पर अधिकारियों ने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की. थाना में एफआइआर करायें.
परेशान करने का आरोप : जेवीएम नेता रमेश राही ने कहा कि जांच के नाम पर रैयतों को परेशान किया जा रहा है. एक ही कागजात बार-बार मांगा जा रहा है. सही तरीके से बातें नहीं सुनी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement