भूली/धनबाद़: हिंदुस्तान मैलिएबुल एंड फोजिर्ग लिमिटेड भूली में सोमवार को कार्य के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है. जानकारी के अनुसार खरिकाबाद न्यू कॉलोनी निवासी व बीसीसीएलकर्मी ललन सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह (25) तीन वर्षो से हिंदुस्तान मैलिएबुल में ठेका मजदूर था. काम के दौरान उसके ऊपर लगभग सात क्विंटल का मोल्डिंग बॉक्स गिर गया. किसी तरह मजदूरों ने उसे बाहर निकाला. पर्सनल असिस्टेंट आरपी सिंह आये. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.
कंपनी प्रबंधन ने बरती लापरवाही : मृतक के पिता ललन सिंह ने बताया कि बेटे को गांधी रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद सेंट्रल अस्पताल ले जाने के क्रम में उसने दम तोड़ दिया. सेंट्रल अस्पताल पहुंचने के पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद वहां से प्रबंधन पीएमसीएच लेकर चले गये. ललन सिंह ने कहा कि यदि उसके बेटे को सीधा सेंट्रल अस्पताल ले जाया जाता, तो शायद वह बच सकता था. इधर, श्री सिंह ने बताया कि दीपक इकलौता पुत्र था. मृतक का एक पुत्र ( ढ़ाई वर्ष) एवं एक पुत्री (एक वर्ष) का है. इधर, इस घटना से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा.
मिलेगा मुआवजा : कंपनी के निदेशक मिथलेश सिंह ने कहा : कंपनी मे पहली बार ऐसी घटना हुई है. दुर्घटना दुखद है. फैक्टरी इंस्पेक्टर एवं इएसआइ के डॉक्टर को इसकी जानकारी दे दी गयी है. कंपनी की बोर्ड की बैठक के बाद मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जायेगा.