धनबाद: राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षक सुबोध मिश्र पर चौथी कक्षा के छात्र को बुरी तरह पीटने का आरोप लगा है. झरिया निवासी छात्र के पिता चंद्रकांत पांडेय ने इसकी लिखित शिकायत धनसार थाना में की है.
उन्होंने बताया कि बच्चे के गाल पर नौ टांके लगे हैं. इससे पिटाई की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है. आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने भी मामले को छुपाने का प्रयास किया. चोट लगने के बाद उसे तुरंत निकट के एक नर्सिग होम ले जाकर इलाज कराया गया. घटना में बच्चे की शर्ट में काफी खून गिरा, जिसे भी तुरंत स्कूल में ही धो दिया गया.
इस तरह साक्ष्य छुपाने का भी प्रयास किया गया और हमें कोई सूचना नहीं दी गयी. मैं जब स्कूल अपने बच्चे को लेने पहुंचा तो एक दूसरा बच्च उसका बैग लेकर आ रहा था और कहा कि उसे अस्पताल ले गये हैं. तब स्कूल वालों ने बताया कि आपका बच्च आपके घर पहुंच जायेगा. घटना के बाद से मां ललिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है.