23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्र महिलाओं ने धनबाद थाना पर किया पथराव

धनबाद: पांडरपाला व न्यू इस्लामपुर की महिलाओं ने शनिवार की रात धनबाद थाना में हंगामा किया. वे पकड़े गये युवकों को छोड़ने या कोर्ट में पेश करने की मांग कर रहीं थीं. महिलाओं ने थाना पर पत्थर भी फेंकें. आरोप है कि मो एकराम, सोनू व शहजाद को तीन दिनों से धनबाद थाना हवालात में […]

धनबाद: पांडरपाला व न्यू इस्लामपुर की महिलाओं ने शनिवार की रात धनबाद थाना में हंगामा किया. वे पकड़े गये युवकों को छोड़ने या कोर्ट में पेश करने की मांग कर रहीं थीं. महिलाओं ने थाना पर पत्थर भी फेंकें. आरोप है कि मो एकराम, सोनू व शहजाद को तीन दिनों से धनबाद थाना हवालात में बंद कर रखा गया है. थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत किया. पकड़े गये तीनों युवकों को चास मुफस्सिल थाना की पुलिस बैटरी चोरी के आरोप में धनबाद थाना से ले गयी. तीनों नामजद अभियुक्त हैं. महिला थाना की एएसआइ ने महिलाओं को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं मान रही थी. एएसआइ को खदेड़ दिया गया. वह महिला थाना चली गयी.

महिलाओं का आरोप था कि तीनों को पुलिस तीन दिन पहले पकड़ लायी थी. थाना हवालात में बंद रखा गया है. बताया भी नहीं जा रहा कि किस आरोप में पकड़ा गया है. कोर्ट में पेश नहीं किया जा रहा है. घर का खाना भी देने नहीं दिया जा रहा है. युवकों की ओर से अभिभावकों ने एसपी को भी आवेदन देकर तीन दिनों से थाना हवालात में बंद रखने की शिकायत थी. महिलाओं का दल शाम से ही धनबाद थाना पहुंच गया.

धनबाद थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार को तीनों को पकड़ा गया था. धनबाद थाना में घटित बैटरी चोरी की घटना के बारे में व चोरी की बैटरी रिसीवर के बारे में पूछताछ की जा रही थी. तीन दिनों से पकड़े जाने की बात गलत है. महिलाएं युवकों को छोड़ने का दवाब दे रही थी. थाना में हंगामा कर रही थी और पत्थरबाजी की. पुलिस ने धैर्य से काम लिया व सख्ती नहीं बरती. पुलिस पर बेवजह आरोप लगाया जा रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें