25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरेश हत्याकांड में प्रमोद लाला की जमानत पर सुनवाई

धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद प्रमोद लाला की ओर से दायर नियमित जमानत अर्जी पर शुक्रवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम निकेश कुमार सिन्हा की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने अभियोजन को 30 सितंबर को केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया. उसी दिन अदालत दोनों पक्षों की […]

धनबाद: सुरेश सिंह हत्याकांड मामले में जेल में बंद प्रमोद लाला की ओर से दायर नियमित जमानत अर्जी पर शुक्रवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश सप्तम निकेश कुमार सिन्हा की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने अभियोजन को 30 सितंबर को केस डायरी प्रस्तुत करने का आदेश दिया. उसी दिन अदालत दोनों पक्षों की बहस सुनेगी. सुरेश सिंह की हत्या 7 दिसंबर 11 को धनबाद क्लब में कर दी गयी थी.

राजीव की अग्रिम जमानत पर सुनवाई: धनसार निवासी राजेश सिंह उर्फ रोहित सिंह हत्याकांड में आरोपित राजीव सिंह की ओर से दायर अग्रिम जमानत अर्जी पर शुक्रवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चतुर्थ योगेश्वर मणि की अदालत में सुनवाई हुई. अदालत ने 7 अक्तूबर को केस डायरी प्रस्तुत करने का अंतिम मौका दिया. 31 अक्तूबर 11 को आरोपियों ने एकमत होकर राजेश की हत्या कर दी थी. मृतक के भाई विनय कुमार ने धनसार थाना में मोकामा विधायक अनंत सिंह, फागू सिंह, हरि सिंह, राजीव सिंह, भूषण सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
रंगदारी में छह रिहा : रंगदारी व मारपीट के मामले में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एसके पांडेय की अदालत ने मेजर सिंह, मृत्युंजय सिंह, शंकर प्रताप सिंह, अनिल सिंह, बबलू सिंह, बृजभूषण मिश्र व जेल में बंद राजेंद्र सिंह को सुलहनामा के आधार पर रिहा कर दिया. एक नवंबर 07 को भुइफोड़ मंदिर के समीप आरोपियों ने केबल संचालक पंकज कुमार व प्रयाग सिंह को बाइक पर बैठा कर रघुकुल के गेट पर ले जाकर मारपीट की और प्रतिमाह 20 हजार रंगदारी की मांग की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें