धनबाद: कोयला अधिकारियों को अब ऑन लाइन संपत्ति का ब्योरा फाइल करना होगा. केंद्रीय सतर्कता आयोग ने बुधवार को यह आदेश जारी किया है. बुधवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) प्रदीप कुमार ने कोल कंपनियों के साथ बैठक में इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की. पहले संपत्ति का ब्योरा हार्ड कॉपी में फाइल किया जाता था. इसे मैनेजमेंट के पास जमा कराया जाता था.
अब नयी व्यवस्था के तहत इसे कंप्यूटर के जरिये ऑन लाइन भी फाइल करना होगा. नयी व्यवस्था के तहत ब्योरा दोनों फार्मेट में उपलब्ध रहेगा. इससे एसेसेमेंट में आसानी होगी. आयकर विभाग को भी सारी सूचनाएं ऑन लाइन उपलब्ध हो सकेंगी. कार्यालय का चक्कर लगाने की जहमत नहीं उठानी पड़ेगी.
स्क्रूटनी भी ऑन लाइन : कोल अधिकारियों की संपत्ति की स्क्रूटनी (जांच) भी ऑन लाइन हो रही है. विजिलेंस विभाग की ओर से पहले ही यह व्यवस्था बहाल कर दी गयी है. ब्योरा भी ऑन लाइन फाइल होने से सारी व्यवस्था ऑन लाइन हो जायेगी.
स्टेटस रिपोर्ट भी पेश की गयी : बैठक में सीवीसी ने कोल कंपनियों के विजिलेंस विभाग के काम काज की समीक्षा भी की. विभाग की ओर से दर्ज मामलों की स्टेटस रिपोर्ट भी पेश की गयी. इसके अलावा पारदर्शिता की भी समीक्षा हुई. सभी कंपनियों के कामकाज का भी आकलन किया गया.
कंप्यूटराइजेशन पर फोकस : सीवीसी ने कंप्यूटराइजेशन पर भी फोकस किया है. विशेष तौर पर कोल लोडिंग में लगे सभी ट्रकों में जीपीएस (ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम) लगाने का निर्देश दिया गया है. लोडिंग में लगे निजी ट्रांसपोर्ट भी इसके दायरे में आयेंगे. मार्च 2014 तक इसे पूरा कर लेना है. सभी वे- ब्रिज, लोडिंग प्वाइंट पर क्लोज सर्किट टीवी (सीसीटीवी) भी लगाने का निर्देश दिया गया है.
टेंडर व परचेज में भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करें : टेंडर व परचेज में भी कंप्यूटर का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है. कहा गया कि सभी कोल कंपनियों में शीघ्र इ-टेंडरिंग व परचेज प्रणाली लागू की जाये. टेंडर की जानकारी वेबसाइट पर डाली जाये. सारी व्यवस्था ऑन लाइन होगी.
ये मौजूद थे : कोल इंडिया चेयरमैन एस नरसिंह राव, कोल इंडिया सीवीओ मनोज कुमार, सीएमडी टीके लाहिड़ी, बीसीसीएल सीवीओ प्रशांत कुमार समेत सभी कोल कंपनियों के सीएमडी व सीवीओ.