Advertisement
झरिया में बिहार के जदयू नेता के पुत्री की हत्या
झरिया/जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे कालोनी में सोमवार को दिन दहाड़े युवती ज्योति वंदना (20) की घर में ही हत्या कर दी गयी. ज्योति बिहार प्रदेश के जदयू के महासचिव अभय कुमार सिंह की पुत्री है. घटना के समय वह अपने रेलवे क्वार्टर संख्या ई/45/2 में अकेली थी. सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस […]
झरिया/जोड़ापोखर : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भागा रेलवे कालोनी में सोमवार को दिन दहाड़े युवती ज्योति वंदना (20) की घर में ही हत्या कर दी गयी. ज्योति बिहार प्रदेश के जदयू के महासचिव अभय कुमार सिंह की पुत्री है. घटना के समय वह अपने रेलवे क्वार्टर संख्या ई/45/2 में अकेली थी.
सूचना पाकर जोड़ापोखर पुलिस दल बल के साथ पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने दाहिने कान की एक बाली, घर के पीछे नाली के पास से हरे रंग की प्लास्टिक की रस्सी व दो मोबाइल जब्त की. अपराधियों के सुराग के लिए डॉग स्क्वायड मंगाया गया, जो घटनास्थल से निकल कर अयोध्या नगरी तक जाकर रूक गया. मां बबीता देवी के लिखित शिकायत पर जोड़ापोखर थाना में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया.
कैसे घटी घटना
मृतका की मां रेलकर्मी बबीता देवी सुबह ड्यूटी चली गयी थी. ज्योति का छोटा भाई गोलू व बहन अंशु वंदना स्कूल गये थे. भाई अनिश ऋषभ घर लौटने के बाद मां को ऑफिस से लाने चला गया. बबीता देवी ऑफिस से जब बेटे के साथ घर आयी, तो घर का मुख्य दरवाजा बंद था. पीछे का दरवाजा खुला था.
अंदर जाने पर ज्योति किचन में चौकी के नीचे गिरी पड़ी थी. उसे टाटा जामाडोबा अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव का निरीक्षण किया. मृतका के गले में नाखून का निशान व गले में रस्सी से दबाने का काला धब्बा है. दायें कान की बाली गायब थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement