पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. जीतेंद्र सोमवार की रात सपरिवार वैष्णो देवी की यात्र पर निकले थे. बनारस पहुंचे तो मंगलवार की सुबह पड़ोसी ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गयी है. यात्र बीच में छोड़ कर शाम को लौटे तो देखा कि घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा है. खिड़की और बाथरूम का वेंटिलेशन टूटा हुआ था. दो आलमीरा को तोड़कर उसमें रखे सामान निकाल लिये गये हैं.
दो कैमरा, चार सोने की अंगूठी, जेवर, कई घड़ियां, कैश समेत अन्य सामान चोर ले उड़े. टीटीइ ने बताया कि खिड़की जजर्र होने की शिकायत आइओब्ल्यूओ से कर मरम्मत का आग्रह किया था. जजर्र खिड़की होने का फायदा चोरों ने उठाया.