धनबाद: दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व के दौरान आतंकी संगठन ट्रेनों व स्टेशनों में धमाका कर सकते हैं. इस बाबत खुफिया विभाग ने मुख्यालय को पत्र भेज कर आगाह कर दिया है. इसी आलोक में आरपीएफ व जीआरपी की ओर से राजधानी समेत अन्य ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. यात्रियों के सामानों की चेकिंग की जा रही है. लावारिस सामग्री से छेड़छाड़ नहीं करने की अपील की जा रही है. किसी भी तरह की सूचना आरपीएफ पोस्ट व जीआरपी थाना व एस्कॉर्ट पार्टी को देने को कहा जा रहा है. एसआरपी पीके कर्ण ने बताया कि पूजा के मद्देनजर ट्रेनों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेल पुलिस को चौकन्ना रहने को कहा गया है.
आज से नक्सलियों का शहादत सप्ताह : शनिवार से नक्सलियों का 27 सितंबर तक शहादत सप्ताह है. शहादत सप्ताह के मद्देनजर हाई अलर्ट कर दिया गया है. रेल व जिला में सभी थानों को अलर्ट किया गया है. आरपीएफ के वरीय कमांडेंट शशि कुमार ने कहा कि नक्सली बंदी व शहादत सप्ताह को लेकर पूरे रेल मंडल में हाई अलर्ट कर दिया गया है. आरपीएफ व जीआरपी को आपसी तालमेल से ट्रेनों व स्टेशनों में चेकिंग अभियान चलाने को कहा गया है. नक्सलियों की गतिविधि पर पैनी नजर रखने को कहा गया है. एस्कॉर्ट पार्टी को सतर्कता बरतने को कहा गया है.
शहादत दिवस के दौरान नक्सली संगठन के सदस्य ट्रेनों व स्टेशनों में धमका कर सकते हैं. दूसरी ओर जिला पुलिस के अनुसार टुंडी, तोपचांची व राजगंज समेत अन्य थाना क्षेत्रों में पुलिस चौकसी बरत रही है. नक्सलियों की गतिविधि के बारे में पता लगाया जा रहा है. पुलिस टीम को चौकन्ना रहने को कहा गया है. नक्सल क्षेत्र में एलआरपी की जा रही है.
ट्रेन के कट कर वृद्ध की मौत : धनबाद. धनबाद रेल थाना क्षेत्र के प्रधानखंता स्टेशन के निकट शुक्रवार शाम को किसी ट्रेन से कट कर एक वृद्ध की मौत हो गयी. धनबाद रेल थाना पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.