Advertisement
एसएसएलएनटी में कम्युनिटी कॉलेज
धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए प्रस्तावित कम्युनिटी कॉलेज को यूजीसी से स्वीकृति मिल गयी है. यहां डिप्लोमा इन ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स चलेगा. यूजीसी की साइट पर मंगलवार की रात में संबंधित रिजल्ट जारी हो गया है. इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी की लहर है. धनबाद में एसएसएलएनटी दूसरा कॉलेज होगा, जिसे कम्युनिटी […]
धनबाद. एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के लिए प्रस्तावित कम्युनिटी कॉलेज को यूजीसी से स्वीकृति मिल गयी है. यहां डिप्लोमा इन ब्यूटी एंड वेलनेस कोर्स चलेगा. यूजीसी की साइट पर मंगलवार की रात में संबंधित रिजल्ट जारी हो गया है. इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी की लहर है. धनबाद में एसएसएलएनटी दूसरा कॉलेज होगा, जिसे कम्युनिटी कॉलेज की स्वीकृति मिली है. इससे पहले तकनीकी संस्थान के रूप में डिप्लोमा अभियंत्रण की पढ़ाई के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक धनबाद में कम्युनिटी कॉलेज का संचालन हो रहा है.
झारखंड से तीन कॉलेज चयनित : कम्युनिटी कॉलेज के लिए देश भर के डिग्री कॉलेजों की हुई स्पर्धा में झारखंड से सिर्फ तीन कॉलेजों का चयन हुआ है, यूजीसी ने राज्य के जिन तीन कॉलेजों को कम्यूनिटी कॉलेज का दरजा दिया है, उन्हें एक-एक कोर्स चलाने की स्वीकृति दी गयी है. इसके तहत डोरंडा कॉलेज में डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट कोर्स, केबी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग में डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी और एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद को डिप्लोमा इन ब्यूूटी एंड वेलनेस कोर्स चलाने की स्वीकृति दी गयी है. एसएसएलएनटी ने दो कोर्स के लिए प्रस्ताव भेजा था.
क्या होगा लाभ : इस कोर्स के जरिये स्टूडेंट्स संबंधित क्षेत्र में स्वरोजगार व या किसी बड़ी कंपनी में जॉब पा सकेंगी.
स्पर्धा में पांच राज्य शामिल : 18 मई को दिल्ली में यूजीसी व एचआरडी के कोलिब्रेशन में संचालित कम्युनिटी कॉलेज के लिए हुई पावर प्रजेंटेशन की स्पर्धा में झारखंड सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान, केरल तथा बिहार के कॉलेज शामिल हुए थे. इसमें सबसे अधिक 17 कॉलेज झारखंड से थे.
इसमें विभावि से पीके राय कॉलेज धनबाद, एसएसएलएनटी महिला कॉलेज धनबाद, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर, केबी वीमेंस कॉलेज हजारीबाग, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, संत कोलबंस कॉलेज हजारीबाग शामिल थे.
50 सीटों पर होगा नामांकन : यह एक वर्षीय सेमेस्टर बेस्ड डिप्लोमा कोर्स होगा, जिसके 50 सीटों पर कॉलेज में अध्ययनरत प्लस टू पास स्टूडेंट्स अपनी नियमित पढ़ाई के साथ-साथ छह- छह माह के दो सेमेस्टर वाले स्किल्ड डेवलपमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स कर सकेंगे. अर्हता रखने वाली बाहरी छात्र भी इसमें नामांकन ले सकती हैं.
नामांकन की अधिसूचना जल्द : कॉलेज की इस उपलब्धि पर विभावि के प्राचार्य डॉ गुरदीप सिंह ने फोन पर प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव बधाई दी है. प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव ने बताया कि जल्द ही आगे की प्रक्रिया के तहत नामांकन कमेटी गठन के लिए बैठक बुलायी जायेगी. इस कोर्स के लिए किसी नेशनल या इंटरनेशनल कंपनी को सहयोगी कंपनी बनाया जायेगा.
नैक में मिलेगी मदद : 13-15 जुलाई को कॉलेज में एक्रिडिटेशन संबंधी जांच के लिए नैक की टीम आने वाली है. इससे ठीक पहले जून में कॉलेज को कम्युनिटी कॉलेज की स्वीकृति मिलना नैक एक्रिडिटेशन दिलाने में भी सहयोगी साबित होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement