धनबाद: झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर धनसार के नयी दिल्ली मोड़ के समीप रात नौ बजे सीमेंट लदा ट्रक एक घर में घुस गया. घर में बैठे लोग बाल-बाल बच गये. घर की दीवार टूट गयी और वहां खड़ी बोलेरो क्षतिग्रस्त हो गयी. ट्रक (ओआर-09-7819) भागा साइडिंग से सीमेंट लेकर धनसार गोदाम आ रहा था.
ओवरलोड ट्रक को मोड़ने से पहले चालक गाड़ी को बैक कर रहा था क नीचे लुढ़क गया. ट्रक जयनाथ सिंह के गराज की दीवार तोड़ अंदर घुस गया. बोलेरो नहीं रहती तो दूसरी दीवार टूट सकती थी और तब घर में बैठे लोगों की जान को हानि पहुंचा सकती थी. नो इंट्री में सीमेंट लदा ट्रक सड़क से गुजरता है और पुलिस आर्थिक लाभ के चक्कर में चुप रहती है.