सभी जीएम को साफ कहा गया कि अवैध कब्जा धारियों को मुफ्त में पानी, बिजली देने पर तत्काल रोक लगाये. कनेक्शन काटने के लिए युद्ध स्तर पर मुहिम चलाये. अभियान का विरोध करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये. बैठक में कंपनी में बचे दो हजार पीस रेटेड कर्मियों को टाइम रेटेड बनाने का निर्णय लिया गया.
अभी बीसीसीएल में लगभग दो हजार पीस रेटेड कर्मी हैं जो इजे एरिया में कार्यरत हैं. बैठक में बीसीसीएल से पावर प्लांटों व अन्य पार्टियों को अब सीधे फीडर ब्रेकर के जरिये डिस्पैच करने का निर्णय लिया गया. इससे कोयला में पत्थर व अन्य मिलावट की संभावनाएं समाप्त होगी. इससे कोयले की गुणवत्ता में सुधार होगी.