रांची/धनबाद: इंटर साइंस के रिजल्ट में सुधार के लिए जैक में चल रही कार्यशाला गुरुवार को संपन्न हो गयी. सात दिनों तक चली इस कार्यशाला में राज्य भर के भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान व गणित शिक्षकों ने भाग लिया.
इसमें साइंस के रिजल्ट को बेहतर बनाने का फॉमरूला तैयार किया गया. रिजल्ट में सुधार की तय कार्य योजना झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड की बैठक में रखी जायेगी. बोर्ड की स्वीकृति के बाद इसे मानव संसाधन विकास विभाग को भेजा जायेगा. समापन सत्र में शिक्षकों को संबोधित करते हुए जैक अध्यक्ष ने कहा कि साइंस के रिजल्ट में सुधार के लिए प्रश्न पत्र के प्रारूप में बदलाव किया जायेगा. स्टेप वाइज मूल्यांकन को और कारगर बनाया जायेगा. मार्किग पैटर्न सीबीएसइ के अनुरूप होगा.
साइंस में एक अंक के प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जायेगी. चार व छह अंक के कुछ प्रश्नों को एक अंक के प्रश्न में बदला जायेगा. प्रश्नों को और अधिक स्टूडेंट फ्रेंडली बनाया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन जैक के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा व धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुशील कुमार राय ने किया. मौके पर जैक के उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान समेत जैक के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.