धनबाद: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री व सीटू के वरीय नेता एसके बख्शी ने रविवार को कहा कि मोदी के राज में जनता का बुरा हाला है. श्री बख्शी मई दिवस आयोजन समिति द्वारा जगजीवन नगर में मजदूर वर्ग तथा आम जनता पर बढ़ते हमले विषय पर आयोजित खुला कन्वेंशन में को बतौर मुख्य […]
धनबाद: बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री व सीटू के वरीय नेता एसके बख्शी ने रविवार को कहा कि मोदी के राज में जनता का बुरा हाला है. श्री बख्शी मई दिवस आयोजन समिति द्वारा जगजीवन नगर में मजदूर वर्ग तथा आम जनता पर बढ़ते हमले विषय पर आयोजित खुला कन्वेंशन में को बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कॉरपोरेट घरानों के हित में श्रम कानूनों में बदलाव किया जा रहा है. मजदूरों से उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. मजदूरों की स्थिति भयंकर होती जा रही है. आपातकाल से भी कठिन स्थिति हो गयी है.
आम जनता महंगाई से परेशान हैं. मोदी सरकार के एक साल के राज में अमीर और अमीर हो गये. श्री बख्शी ने कहा कि पूंजीवाद एवं मालिकों के खिलाफ सभी संघर्षशील ताकतों को एकजुट करना ही मई दिवस की प्रेरणा है. कहा कि केंद्रीय अस्पताल जगजीवन नगर को निजी मालिकों को देने की बात हो रही है. बीसीसीएल में बहाली बंद है. कंपनी ने 50 खदानों को बंद कर दिया है.
मालिकों के अनुसार बन रहे श्रम कानून : डॉ अली इमाम
शिक्षाविद डॉ अली इमाम ने कहा कि पूंजी और मेंहनत का संघर्ष काफी पुराना है. पूंजी पर मेहनत की जीत के रूप में हम मई दिवस मनाते हैं. जैसे-जैसे पूंजी की ताकत बढ़ती है, वैसे- वैसे मेहनत का शोषण बढ़ता जाता है. इस शोषण के पक्ष में अनेक तर्क दिये जाते हैं. मोदी सरकार के राज में जनवादी आंदोलनों पर हमले हो रहे हैं. इन हमलों को केंद्र सरकार संचालित कर रही है. लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमले बढ़े हैं. लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटा जा रहा है. मालिकों के अनुसार श्रम कानून बनाया जा रहा है. मोदी ने नारा दिया था सबका साथ सबका विकास. लेकिन अब नारा बदल गया है. अब जनता का साथ, कॉरपोरेट का विकास हो रहा है. कन्वेंशन को जीएस मजूमदार, रामाधार शर्मा, सुरेश गुप्ता, मानस चटर्जी आदि ने भी संबोधित किया. संचालन आयोजन समिति के सचिव असीम हलधर ने किया. जबकि संध्या बख्शी, भारत भूषण, सत्य नारायण कुमार, सपन माजी, राम कृष्णा पासवान, हेमंत मिश्र, संगीता, बबीता आशीष, प्रभात रंजन, राहुल मिश्र समेत काफी संख्या लोग इसमें मौजूद थे.