इसमें सांसद के भतीजों को अभियुक्त बनाया गया है. एलबी की ओर से सांसद के भतीजे अमरेंद्र सिंह उर्फ गुड्ड सिंह, अविनाश सिंह, डब्ल्यू सिंह, ढोलक सिंह उर्फ अभिषेक सिंह समेत 10 अज्ञात पर आरोप लगाया गया है कि वह रात को पौने आठ बजे झरिया से धनबाद अपनी गाड़ी में दोस्तों के साथ आ रहे थे. बैंक मोड़ जेपी चौक के समीप उक्त लोगों ने हत्या के ख्याल से अपहरण का प्रयास किया.
गुड्ड सिंह समेत अन्य ने गाड़ी से खींचने का प्रयास किया. पिस्टल से मार कर गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी गयी. चालक ने गाड़ी भगा कर बैंकमोड़ थाना में घुसा दिया. आरोप है कि बैंकमोड़ थाना में भी उनलोगों ने मारपीट की. भादवि की धारा 341, 323, 427, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया गया है. सांसद के भतीजे की ओर से दी गयी शिकायत के आधार पर केस दर्ज नहीं की गयी है. दो दिन पूर्व सांसद के भतीजे ढोलक सिंह ने एलबी के भाई कुंभनाथ सिंह के खिलाफ मारपीट कर अगवा करने का आरोप लगाया था. मामले में कुंभनाथ फरार है तथा पुलिस एक को जेल भेज चुकी है.