धनबाद: डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर पड़ने से शेयर बाजार को जबरदस्त झटका लगा है. पिछले दिनों सेंसेक्स में सात सौ प्वाइंट की गिरावट आयी, इससे धनबाद कोयलांचल के निवेशकों का लगभग एक सौ करोड़ रुपया डूब गया.
लेकिन बुधवार को बाजार में सुधार देखा गया. बुधवार को दस प्वाइंट छलांग लगा कर सेंसेक्स 19,962 व निफ्टी 5,899 अंकों पर बंद हुआ.
शेयर कारोबारियों के मुताबिक धनबाद कोयलांचल में छोटे-बड़े दो लाख निवेशक हैं. इनमें साठ हजार निवेशक कैरेंसी में निवेश करते हैं. पिछले दिनों डॉलर 68 रुपये तक पहुंच गया था. लेकिन इधर दो दिनों में डॉलर में लगातार गिरावट बनी हुई है. बुधवार को डॉलर के गिर कर 63.25 रुपया हो गया.