धनबाद: इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन सभागार में बुधवार को भारत स्वाभिमान न्यास की मंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई. इसमें कार्यकर्ताओं को संगठन की संरचना, इसके गुणों के बारे में विस्तार से बताया गया. भारत स्वाभिमान न्यास के मुख्य केंद्रीय प्रभारी राकेश ने बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. उन्हें बताया गया कि आध्यात्मिक भाव रख कर समाज की सेवा किस प्रकार से करनी है.
साथ ही यह भी बताया गया कि युवाओं को योग के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से सबल कैसे बनना चाहिए ताकि वे व्यक्तित्व निर्माण के साथ -साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपनी भूमिका निभा सकें.
संचालन राज्य प्रभारी भारत स्वामिमान न्यास के संजय ने किया. कार्यक्रम में हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, बोकारो, एवं धनबाद जिले के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल थे. कार्यक्रम में महिला राज्य प्रभारी सुधा झा, युवा प्रभारी सुधीर, पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी दिलीप यादव, उपेंद्र,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी नयन कमल, युवा प्रभारी अमर जायसवाल, किसान प्रभारी आरके चौधरी, दिगंत परिवार के शैलेंद्र, किरिट आदि शामिल थे.