18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिमलाबहाल गोलीकांड मजिस्ट्रेट के बयान पर 15 अज्ञात पर केस, बोर्रागढ़ थानेदार सस्पेंड चार केंद्रों पर पुनर्मतदान आज

झरिया. शिमलाबहाल बस्ती में चुनाव के दौरान मंगलवार को हुए हिंसा मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट र्तीथकर ठाकुर के बयान पर बुधवार को झरिया थाना में कांड संख्या 213/15 पर भादंवि की धारा 147, 148, 149, 353, 427, 171, आइपीसी 3/4 डैमेज लॉक पब्लिक प्रॉपर्टी का मामला 15 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया. बूथ संख्या […]

झरिया. शिमलाबहाल बस्ती में चुनाव के दौरान मंगलवार को हुए हिंसा मामले में सेक्टर मजिस्ट्रेट र्तीथकर ठाकुर के बयान पर बुधवार को झरिया थाना में कांड संख्या 213/15 पर भादंवि की धारा 147, 148, 149, 353, 427, 171, आइपीसी 3/4 डैमेज लॉक पब्लिक प्रॉपर्टी का मामला 15 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया.

बूथ संख्या 46, 47, 50 व 51 पर बोगस मतदान को लेकर दो प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह व हलीम अंसारी के समर्थकों के बीच नोक-झोंक हो गयी थी. इस दौरान इवीएम मशीन बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी गयी थी. इससे मतदान स्थगित कर दिया गया. झरिया थाना में आज शिमला बहाल निवासी अफजल अंसारी के बयान पर कांड संख्या 214/15 पर भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 324, 325, 307, 120बी, 27 आर्म्स एक्ट, 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत गया प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह सहित 50-60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ. वहीं गया प्रताप सिंह ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. वहीं एसपी राकेश बंसल ने कर्तव्यहीनता के आरोप में बोर्रागढ़ थाना प्रभारी अजरुन भगत को आज सस्पेंड कर दिया. इधर, गया प्रताप सिंह व हलीम अंसारी के आवासों पर आज उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही. लोग घायलों के स्वास्थ्य पर चर्चा कर रहे थे. मंगलवार को हुई हिंसक घटना में गया प्रताप सिंह, मो. रज्जा, मो. फैयजाम, शेख शम्सुद्दीन, निजामुद्दीन, कमरूद्दीन आदि घायल हो गये थे.

आमना खातून व किरण देवी पर मामला
चौथाई कुल्ही निवासी प्रत्याशी आमना खातून ने बुधवार को झरिया थाना कांड संख्या 216/15 पर भादंवि की धारा 341, 342, 323, 307, 379, 34 के तहत चौथाई कुल्ही निवासी दिलीप आडवाणी सहित 7 लोगों को नामजद किया. वहीं प्रत्याशी किरण देवी के बयान पर झरिया थाना कांड संख्या 217/15 पर भादंवि की धारा 341, 323, 504, 379, 34 के तहत पार्षद प्रत्याशी आमना खातून के पति शेख सुल्तान, पुत्र वाजिद, साजिद सहित 7 अन्य पर मामला दर्ज किया है. घायल गणोश साव के बयान झरिया थाना कांड संख्या 219/15 पर भादंवि की धारा 341, 342, 342, 323, 324, 307, 379, 504/34 के तहत इजहार बुर्राहनी, असरफ उर्फ छोटू, साजिद,कुर्बान, वाजिद, सरफुद्दीन उर्फ टेंपो पर मामला दर्ज किया गया.
डीएसपी ने लिया व्यवस्था का जायजा
सिंदरी के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार पांडेय ने बुधवार को शिमला बहाल स्थित बूथ संख्या 46, 47, 50, 51 पर मतदान की तैयारी का निरीक्षण किया. गुरुवार को दुबारा मतदान होगा. इसकी सूचना मुनादी द्वारा मतदाताओं के बीच दी गयी. कल की घटना से आसपास के लोग आज भी सहमे हुए थे. डीएसपी श्री पाठक ने स्थानीय लोगों से बातचीत की. तनाव को देखते हुए वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें