नयी कार्यकारिणी गठित
भूलीः भूली चेंबर ऑफ कॉमर्स की आमसभा रविवार को शक्ति मार्केट में हुई. इस मौके पर वर्ष 2013-15 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया. ललन मिश्र ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रणधीर यादव को 30 मतों से पराजित कर पुन: अध्यक्ष की बागडोर संभाली. रंजीत राय ने विजय कुमार को 33 मतों से परास्त कर सचिव की कुरसी संभाली. कोषाध्यक्ष पद पर कांटे का टक्कर हुआ. एमके वर्मा ने पुरुषोत्तम कुमार सुमन को मात्र 14 मतों से पराजित कर कोषाध्यक्ष बने. जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता, बरवाअड्डा मंडी चेंबर प्रवक्ता विकास कंधवे, भूली चेंबर चुनाव पदाधिकारी आशिष कुमार बागची, बलराम गिरी, प्रवीर सिकंदर की देखरेख में शांतिपूर्ण चुनाव हुआ. पार्षद अशोक यादव, भाजपा के प्रखंड कोषाध्यक्ष बबलू सिंह, प्रखंड उपाध्यक्ष सुमन सिंह, पंकज सिंह ने विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललन मिश्र ने कहा कि यह दुकानदारों की जीत है. व्यवसायियों ने जिस भरोसा के साथ मुङो जिम्मेवारी दी है, उसे पूरी निष्ठा के साथ निभाऊंगा. चेंबर का विस्तार करने की दिशा में प्रयास करूंगा.