धनबाद: धनबाद थाना क्षेत्र के हीरापुर स्थित तेलीपाड़ा में शनिवार सुबह नौ बजे पीके राय कॉलेज के चार छात्रों की पिटाई कर किराये के घर से निकाल दिया गया. चार छात्र गौरव कुमार, अजय कुमार, पियूष शर्मा व अभिषेक कुमार गिरिडीह जिला के ताराटांड़ के निवासी हैं.
गौरव कुमार ने इस संबंध में धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्रों ने कहा कि वे पीके राय कॉलेज में आइएससी के छात्र हैं.
तीन महीने से तेलीपाड़ा में 32 सौ रुपये महीने पर किराये का घर लेकर रह रहे हैं. मकान मालिक ने कहा था कि मेंटेनेंस का काम वह खुद करेंगे. नल टूट जाने से उनलोगों ने मकान मालिक से शिकायत की और कहा कि इसे बदल दें. मकान मालिक इस बात को लेकर बहस करने लगे और उनका बेटा तीन-चार दोस्तों को बुला कर लाया. सभी ने पिटाई कर घर से निकाल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.