धनबाद: बिजली बोर्ड ने चोरी की बिजली जलाने वाले के खिलाफ शुक्रवार को ताबड़तोड़ कुल 382 जगहों पर छापामारी की. 76 लोगों पर एफआइआर की और कुल नौ लाख, 89 हजार रुपये जुर्माना किया. कार्यपालक अभियंता (स्थापना) मो असगर अली अंसारी ने बताया कि धनबाद में 69 जगहों पर छापामारी हुई. 11 लोगों के खिलाफ एफआइआर तथा दो लाख, 32 हजार जुर्माना वसूला गया.
इसी तरह गोविंदपुर में 64 जगहों पर छापामारी, 10 लोगों पर प्राथमिकी, 76 हजार जुर्माना, निरसा में 56 जगहों पर छापामारी,15 पर एफआइआर, एक लाख, 51 हजार जुर्माना, झरिया में 52 जगहों पर छामामारी की गयी, नौ पर एफआइआर, दो लाख, छह हजार जुर्माना वसूला किया गया. चास में 40 जगहों पर छापामारी, 13 पर एफआइआर, एक लाख, 25 हजार जुर्माना, लोयाबाद में 55 जगहों पर छापामारी, सात पर एफआइआर, 88 हजार जुर्माना, तेनुघाट में 39 जगहों पर छापामारी हुई, 11 पर एफआइआर तथा एक लाख, 13 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
ओटीएस से आये दो करोड़ 66 लाख : बिजली विभाग द्वारा चलाये जा रहे ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) योजना के तहत अगस्त माह में 950 लोगों ने लाभ उठाया.