धनबाद: बीएसएनएल झारखंड सर्किल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) लाभ सिंह ने कहा है कि राज्य में मोबाइल एवं बेसिक टेलीफोन व ब्रॉड बैंड सेवा को दुरुस्त किया जायेगा. बिजली की कमी व बार-बार ऑप्टिकल फाइबर केबल कटने से मोबाइल सेवा यहां बुरी तरह प्रभावित हो रही है.
गुरुवार को धनबाद दौरे पर आये सीजीएम ने कोयला नगर अतिथि गृह में पत्रकारों से कहा कि राज्य की पचास प्रतिशत गांवों में भी बिजली कनेक्शन नहीं है.
निगम के तीन सौ टावर बिना बिजली के चल रहे हैं. इससे बैटरी जल्दी-जल्दी बैठ जाती है. बीटीएस से जुड़ी मोबाइल सेवा प्रभावित हो रही है. लेकिन इसके लिए पहल की जा रही है. बैटरियों के लिए बजट बढ़ाया जा रहा है. ऑप्टिकल फाइबर केबल कटने से हो रही समस्या को दूर करने के लिए भी प्रयास किया जा रहा है. कोशिश यही है कि केबल कटने पर जल्द से जल्द उसे जोड़ कर चालू किया जा सके.