करतब देखने के लिए आसपास के लोग काफी संख्या में मौजूद थे. सीआइएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि किसी घटना, हादसा के बाद डॉग पुलिस को कैसे हेल्प करता है इसे प्रस्तुत किया गया. डॉग हैंडर के फरमान को डॉग कैसे मानते हैं, उनके इशारे को कैसे समझते हैं, यह दिखाया गया. बताया गया कि हाल ही में गोविंदपुर में 12 लाख की डकैती हुई थी, उसमें सफलता पाने में सीआइएसएफ के डॉग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.
मौके पर सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार, सेंट्रल अस्पताल के प्रभारी डॉ जीएस पांडेय, आरपीएफ रेल के कमांडेंट डॉ एएन झा, डीएफओ सतीश चंद्र राय, डीएवी के प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव, जीएम प्रशासन केके सिंह के साथ वरीय कमांडेंट, जवान आदि मौजूद थे.