21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला नगर में सीआइएसएफ के डॉग शो में हैरतअंगेज करतब

धनबाद: डीएवी कोयला नगर ग्राउंड में सीआइएसएफ की ओर से डॉग शो का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डीपी बीके पंडा, जबकि विशिष्ट अतिथि सीबीआइ एसपी पीके मांजी थे. शो में चार डॉग विक्की, काइगर, फैंसी व लियाना ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. आग के रिंग से पार हो कर […]

धनबाद: डीएवी कोयला नगर ग्राउंड में सीआइएसएफ की ओर से डॉग शो का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि बीसीसीएल के डीपी बीके पंडा, जबकि विशिष्ट अतिथि सीबीआइ एसपी पीके मांजी थे. शो में चार डॉग विक्की, काइगर, फैंसी व लियाना ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये. आग के रिंग से पार हो कर डॉग ने काफी वाहवाही बटोरी.

करतब देखने के लिए आसपास के लोग काफी संख्या में मौजूद थे. सीआइएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि किसी घटना, हादसा के बाद डॉग पुलिस को कैसे हेल्प करता है इसे प्रस्तुत किया गया. डॉग हैंडर के फरमान को डॉग कैसे मानते हैं, उनके इशारे को कैसे समझते हैं, यह दिखाया गया. बताया गया कि हाल ही में गोविंदपुर में 12 लाख की डकैती हुई थी, उसमें सफलता पाने में सीआइएसएफ के डॉग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

मौके पर सीआइएसएफ के डीआइजी यूके सरकार, सेंट्रल अस्पताल के प्रभारी डॉ जीएस पांडेय, आरपीएफ रेल के कमांडेंट डॉ एएन झा, डीएफओ सतीश चंद्र राय, डीएवी के प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव, जीएम प्रशासन केके सिंह के साथ वरीय कमांडेंट, जवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें