विकलांग भेंडर ने भी थाना पहुंच वरीय अधिकारियों से गुहार लगायी. डीएसपी अमित कुमार, धनबाद थानेदार अशोक कुमार सिंह व अनैतिक देह व्यापार अधिनियम रोकथाम के लिए जिला में बनाये गये नोडल अफसर सह बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो अलीमुद्दीन समेत अन्य ने मामले की घंटों छानबीन की. पुलिसकर्मी समेत तीनों से अलग-अलग पूछताछ की. तीनों को थाना हवालात में बंद कर दिया गया था. महिला व उसकी पुत्री को महिला थाना में रखा गया था. घंटों विचार-विमर्श व क्रास वेरीफिकेशन के बाद पता चला कि तीनों पुरुष काम से भेंडर के घर गये थे. धनबाद थाना से रात को पौने दस बजे निजी मुचलके पर सभी को मुक्त कर दिया गया. पुलिस हवलदार के थाना हवालात में बंद होने की खबर पाकर मेंस एसोसिएशन के नेता थाना पहुंचे थे. हवलदार को थाना से निकालने का दबाव दे रहे थे.
Advertisement
देह कारोबार की सूचना पर छापेमारी, पांच पकड़े गये
धनबाद: सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस ने शनिवार को चीरागोड़ा श्मशान रोड में एक स्टांप भेंडर के घर छापमारी कर पांच लोगों को पकड़ लिया. इनमें मां-बेटी और तीन पुरुष थे. पुलिस को स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. पकड़े गये लोगों में एक पुलिस हवलदार भी थे. जिस्मफरोशी के […]
धनबाद: सेक्स रैकेट चलाने की सूचना पर धनबाद थाना की पुलिस ने शनिवार को चीरागोड़ा श्मशान रोड में एक स्टांप भेंडर के घर छापमारी कर पांच लोगों को पकड़ लिया. इनमें मां-बेटी और तीन पुरुष थे. पुलिस को स्थानीय लोगों ने शिकायत की थी. पकड़े गये लोगों में एक पुलिस हवलदार भी थे. जिस्मफरोशी के धंधे का कोई साक्ष्य नहीं मिला. बाद में सभी को निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया.
पुलिस जब पहुंची तो स्टांप भेंडर के घर पर पुलिसकर्मी समेत तीन लोग बैठे मिले. कोई आपत्तिजनक हालत में नहीं थे. तीन में एक धैया का ग्वाला था, वह अपने साथ हवलदार को ले गया था. ग्वाला को दूध का बकाया लेना था. पुटकी निवासी एक स्वर्णकार भी अपना बकाया लेने गया था. सभी कागजात भी पुलिस को दिखाये गये.
बोले डीएसपी
सूचना के आधार पर पुलिस ने चीरागोड़ा में छापेमारी कर तीन पुरुष, महिला व उसकी पुत्री को थाना लायी थी. जांच में अनैतिक देह व्यापार के बारे में कोई सबूत नहीं मिला. छानबीन के बाद सभी को छोड़ दिया गया.
अमित कुमार, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement