21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊर्जा विभाग : मई में 35 करोड़ राजस्व वसूलने का लक्ष्य

धनबाद. ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने शुक्रवार को मिश्रित भवन स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. श्री झा ने इस माह का राजस्व वसूली का लक्ष्य 35 करोड़ का सबको दिया. कहा कि इसे वसूलने के लिए जो भी आवश्यक कदम हो, उसे उठाये जायें. श्री झा […]

धनबाद. ऊर्जा विभाग के मुख्य अभियंता सह महाप्रबंधक धनेश झा ने शुक्रवार को मिश्रित भवन स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. श्री झा ने इस माह का राजस्व वसूली का लक्ष्य 35 करोड़ का सबको दिया. कहा कि इसे वसूलने के लिए जो भी आवश्यक कदम हो, उसे उठाये जायें.

श्री झा ने हरेक माह छापामारी अभियान चलाने, शिविर लगाकर नया कनेक्शन देने व लोड बढ़ाने का निर्देश दिया. उन्होंने सर्टिफिकेट केस का भी त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया. ग्रामीण विद्युतीकरण, सब-स्टेशन बनाने के काम में तेजी लाने का भी उन्होंने निर्देश दिया. कहा कि जिनके घरों के मीटर खराब हैं, उसे तुरंत बदल दें. निर्बाध बिजली उपभोक्ताओं को मिले, इसके लिए सभी तरह के प्रयास किया जाय. बैठक में अधीक्षण अभियंता विनय कुमार, कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, सहायक अभियंता आरके श्रीवास्तव, प्रभाकर कुमार, राजेश कुमार मंडल, सिद्धार्थ शर्मा, अजय सिन्हा सहित चास एवं तेनुघाट के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

जजर्र क्वार्टर नहीं बने तो 25 से धरना देंगे बिजली कर्मी : हीरापुर बिजली कॉलोनी के विद्युतकर्मियों ने महाप्रबंधक को एक ज्ञापन देकर क्वार्टर मरम्मत कराने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि एक सप्ताह में क्वार्टर मरम्मत का काम नहीं हुआ तो सभी विद्युतकर्मी 25 मई से जीएम कार्यालय के समक्ष धरना देंगे. ज्ञापन की प्रतिलिपि झारखंड राज्य बिजली कामगार यूनियन के प्रदेश महामंत्री राम कृष्णा सिंह को भी दी गयी. इधर राम कृष्णा सिंह ने कहा कि इससे पहले भी विद्युत कर्मियों ने ज्ञापन दिया था लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. यूनियन की ओर से वार्ता भी हुई थी लेकिन आश्वासन के बाद भी मरम्मत नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें