30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक के बाद सामने आये प्रदीप संथालिया

धनबाद : जाने-माने उद्योगपति और भाजपा समर्थित मेयर प्रत्याशी प्रदीप कुमार संथालिया गुरुवार को धनबाद पहुंचे. चनचनी कॉलोनी (धैया) स्थित अपने आवास पर सैकड़ों समर्थकों से मिले. दूरभाष पर प्रभात खबर से बातचीत में श्री संथालिया ने कहा कि ‘‘पोते की तबीयत खराब हो गयी थी. इसलिए कोलकाता जाना पड़ा. आज सुबह धनबाद लौटा हूं. […]

धनबाद : जाने-माने उद्योगपति और भाजपा समर्थित मेयर प्रत्याशी प्रदीप कुमार संथालिया गुरुवार को धनबाद पहुंचे. चनचनी कॉलोनी (धैया) स्थित अपने आवास पर सैकड़ों समर्थकों से मिले.
दूरभाष पर प्रभात खबर से बातचीत में श्री संथालिया ने कहा कि ‘‘पोते की तबीयत खराब हो गयी थी. इसलिए कोलकाता जाना पड़ा. आज सुबह धनबाद लौटा हूं. सुबह से आवास पर कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. रात आठ बजे तक दो सौ अधिक कार्यकर्ताओं से मिल चुके हैं.
सबकी एक ही रट है ‘जनता आपके साथ है, आपको चुनाव लड़ना होगा.’ हर तरफ से चुनाव लड़ने का दबाव आ रहा है. हालांकि चुनाव नहीं लड़ने का जो स्टैंड मैंने पहले लिया है आज भी उस पर कायम हूं. व्यापारी आदमी हूं, राजनीति नहीं जानता. प्रेशर ङोल नहीं पाया. मन:स्थिति ठीक नहीं है. इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया हूं. शुक्रवार को सांसद पीएन सिंह से मिलेंगे. सांसद से मिलने के बाद ही आगे कोई निर्णय लूंगा.’’
‘भाजपा का तो मैं आभारी हूं’
संथालिया ने कहा कि उनके चुनाव नहीं लड़ने संबंधी पत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं वह सरासर गलत हैं. मैंने सोमवार को जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, उसमें स्पष्ट लिखा हुआ था कि भारतीय जनता पार्टी का मैं आभारी हूं .
पार्टी के आदरणीय नेताओं और कार्यकर्ताओं का, जो पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से मेरे साथ डटे रहे. हां कुछ कॉल जरूर आये थे. कॉल किसका था यह मालूम नहीं है. कॉल कर लोग कहते थे कि मेरे पास पांच हजार वोटर है. इतना..पैसा दे दीजिए. भाजपा के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाना सरासर गलत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें