18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ननि बोर्ड की बैठक आज, हंगामे के आसार

धनबाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को डीआरडीए सभागार में अपराह्न दो बजे शुरू होगी. निगम का सालाना बजट पेश होगा. इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी में लिये गये निर्णय को पेश किया जायेगा. ए टू जेड की कार्य प्रणाली को लेकर धनबाद अंचल के पांच पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, मदन महतो, मनोरंजन सिंह, […]

धनबाद: नगर निगम बोर्ड की बैठक गुरुवार को डीआरडीए सभागार में अपराह्न दो बजे शुरू होगी. निगम का सालाना बजट पेश होगा.

इसके अलावा स्टैंडिंग कमेटी में लिये गये निर्णय को पेश किया जायेगा. ए टू जेड की कार्य प्रणाली को लेकर धनबाद अंचल के पांच पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, मदन महतो, मनोरंजन सिंह, रणविजय महतो शांतिपूर्ण धरना पर बैठेंगे.

13 वें वित्त आयोग से बननेवाली सड़कों पर भी खींचातानी हो सकती है. जल संयोजन एवं जल दर निर्धारण पर भी हंगामा होने की संभावना है. इसके अलावा लेबर पेमेंट मामले पर भी पार्षद गोलबंद हो सकते हैं. इधर नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने कहा कि सभी पहलू को ध्यान में रख कर बजट तैयार किया गया है. निगम की आय का स्रोत बढ़ाने के साथ विकास पर भी फोकस किया गया है. इधर झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज एसोसिएशन के बैनर तले 150 दैनिक मजदूर कंबाइंड बिल्ंिडग में प्रदर्शन करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें